प्रोन्नत के लिए बनी कमेटी की अभी नहीं हुई बैठक

Meerut। चौ। चरण सिंह विवि और डिग्री कॉलेज में प्रोन्नत के लिए छात्रों को अभी इंतजार करना पड़ सकता है। विवि ने इसके लिए जो कमेटी बनाई है, उसकी अभी एक भी मी¨टग नहीं हो पाई है। चार अगस्त को इसकी बैठक हो सकती है। लेकिन प्रोन्नत को लेकर जिस तरह से आधार बन रहे हैं, उसमें छात्रों के परिणाम घोषित होने में देरी हो सकती है।

छात्र होंगे प्रमोट

कोविड-19 की वजह से विवि की केवल स्नातक अंतिम वर्ष और परास्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षाएं होनी है। शेष कक्षाओं के छात्रों को अगली कक्षा में प्रोन्नत कर दिया जाएगा। इसके लिए परीक्षा नहीं होगी। लेकिन विवि में दो तरह की परीक्षा पैटर्न होने से प्रोन्नत के लिए अलग - अलग आधार बनाने होंगे। वार्षिक प्रणाली के अंतर्गत जितने छात्रों की परीक्षा हो चुकी है। उन परीक्षा के अंकों के आधार पर छात्रों को प्रोन्नत किया जाएगा। इसमें अगर कोई छात्र एक विषय में फेल है और दूसरे में बैक है तो उसे फेल माना जाएगा। ऐसे छात्र बैक परीक्षा के लिए अर्ह होंगे। वहीं दूसरी ओर सेमेस्टर के अभी तक परीक्षा नहीं हुए हैं, ऐसे छात्रों को वैसे ही प्रोन्नत दिया जाएगा। विवि की कमेटी इसके आधार पर प्रोन्नत करेगी, उसके बाद ही विवि रिजल्ट जारी करेगा। करीब चार लाख छात्रों को प्रोन्नत किया जाना है। ऐसे में देरी हो सकती है। कमेटी की संयोजक प्रो। वाई विमला का कहना है कि बीच में कई दिन छुट्टियां पड़ने की वजह से बैठक नहीं हो पाई। कमेटी में कई शिक्षक हैं जिनकी कक्षाएं शुरू हो रहीं हैं। ऐसे में बैठक दोपहर बाद ही होंगे। रिजल्ट जारी होने में अभी समय लगेगा।