मेरठ ब्यूरो। सीआईएससीई यानि काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने संडे को 10वीं और 12वीं का रिजल्ट रिलीज किया। संडे को दोपहर तीन बजे रिजल्ट आउट किया गया। मेरठ के सोफिया गल्र्स स्कूल की स्टूडेंट काजल गोयल 10वीं में यूपी की सेकेंड टॉपर रही, काजल सिटी टॉपर और प्रदेश की सेकेंड टॉपर रही काजल ने 99.60 प्रतिशत माक्र्स के लिए हैं। वहीं इंटर में सोफिया गल्र्स स्कूल की अमर्शा सिंघल ने 98.25 प्रतिशत माक्र्स लेकर स्कूल टॉप किए हैं। संडे को अचानक काउंसिल ने रिजल्ट जारी कर दिया। अचानक रिजल्ट जारी होने पर स्टूडेंट़्स स्कूल पहुंचे और रिजल्ट चेक किया। स्कूलों व स्टूडेंट्स में काफी उत्साह देखने को मिला।

12वीं में अमृषा ने फहराया परचम

मेरठ में 12वीं में सोफिया गल्र्स स्कूल की छात्रा अमृषा ने टॉप किया है। उन्हेें 98.25 फीसदी माक्र्स मिले। इसके बाद सेकेंड पोजिशन सेंट मेरीज स्कूल के स्टूडेंट आर्यमन और वत्सल की रही। दोनों के 98 प्रतिशत अंक आए हैं। स्टूडेंट रिजल्ट देखने पेरेंट्स के साथ स्कूल पहुंचे। इस मूमेंट को टीचर्स के साथ एंजाय किया।

स्टूडेंट्स में रहा उत्साह

सोफिया गल्र्स स्कूल में 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम में परी गेरा ने 94.25 प्रतिशत माक्र्स लेकर टॉप किया। निष्ठा परवांदा 93.75 प्रतिशत लेकर सेकेंड और आन्या खुराना ने 92.75 प्रतिशत माक्र्स लेकर थर्ड पोजिशन ली है। हयूमेनिटीज में खुशी गोयल ने 97.25 प्रतिशत, इनस सलमान ने 95.75 प्रतिशत माक्र्स लिए हैं। साइंस स्ट्रीम में अमृषा सिंघल ने 98.25प्रतिशत , अदिति जैन ने 97.75 प्रतिशत और वृंदा अग्रवाल ने 96.5 प्रतिशत अंक लिए हैं।

10वीं में सोफिया गल्र्स का रिजल्ट

मेरठ में सोफिया गल्र्स की काजल गोयल ने 99.60 प्रतिशत, वेदांश गर्ग सेंट मेरीज एकेडमी से 99 प्रतिशत और सेंट मेरीज के विशेष अग्रवाल ने 98.80 प्रतिशत और पार्थ जो सेंट मेरीज के स्टूडेंट हैं उन्होंने 98.80 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।

इन स्कूलों का आया रिजल्ट

मेरठ में सोफिया गल्र्स स्कूल, सेंट मेरीज एकेडमी, सेंट थॉमस स्कूल इंग्लिश मीडियम, ऑल सेंट्स स्कूल आईसीएसई के मुख्य स्कूल हैं जिनके रिजल्ट आउट हुए हैं।

डॉक्टर बनना है इसलिए नीट की तैयारी कर रहीं काजल

सोफिया गल्र्स स्कूल की छात्रा काजल गोयल ने 99.60 प्रतिशत माक्र्स हासिल कर 10वीं में स्टेट में सेकेंड पोजिशन पाई है। इसके साथ वे जिला टॉपर है। काजल की मम्मी पिंकी गोयल होममेकर और पापा संजय गोयल कारोबारी हैं। काजल को उसकी पोजिशन पर सभी टीचर्स और सिस्टर्स ने शुभकामनाएं दी।

डॉक्टर बनने का सपना

काजल ने बताया कि उनका सपना महिला और स्त्री रोग विशेषज्ञ बनने का है। इसलिए वो अभी से तैयारी कर रही है। दिल्ली के स्कूल में उसने एडमिशन भी लिया है ताकि कांपटीशन की तैयारी कर सकें। पढ़ाई में अव्वल काजल को डांसिंग, सिंगिंग का शौक है। काजल को स्केटिंग करना भी काफी पसंद है। स्पोर्ट्स में गोल्ड मेडल भी ले चुकी हैं। काजल ने इंग्लिश में 99, हंदी में 98, मैथ्स में 100, साइंस में 99, कंप्यूटर में 100 और एसएसटी में 100 माक्र्स है।

सेल्फ स्टडी पर किया फोकस

काजल ने बताया कि वो शुरू से ही रेगुलर सेल्फ स्टडी करती रही, उन्होंने सेल्फ स्टडी पर फोकस किया और क्लास में जो भी पढ़ाया जाता था उसको खुद रिवाइज किया और जो दिक्कत लगी हैंड टू हैंड टीचर्स से क्लीयर कर लेती थी। उनकी मदर पिंकी ने बताया कि काजल शुरू से ही टॉपर रही है, स्कूल में अब तक टॉपर होती आई है, इसबार भी यकीन था उनकी बेट नाम रोशन करेगी। उन्होंने बताया कि वो उनकी सिंगल चाइल्ड है, और नाम रोशन कर दिखाएंगी बेटियां किसी से कम नहीं। काजल के पिता संजय ने बताया कि वो रात दिन जब भी समय बनता पढ़ती रहती थी, अभी तक एक बार भी कहने का मौका नहीं दिया खुद ही अपनी पढ़ाई करती थी।

ये सोचा नहीं था

काजल ने बताया कि वो अक्सर सोचती थी स्कूल टॉपर रहेंगी, ये भी सोचा है कि आगे कुछ बढ़ा करके दिखाना है, लेकिन इतना यकीन नहीं था कि वो यूपी में सेकेंड रैंक पाएंगी, जैसे पता लगा तो मुझे बहुत खुशी हुई। काजल ने बताया कि मेरे टीचर्स का बहुत ही सहयोग रहा है। वो मुझे हर डाउट क्लीयर कर देते थे।

हाईस्कूल

नाम - काजल

रैंक यूपी में सेकेंड

टोटल माक्र्स- 398

उद्देश्य- डॉक्टर बनना

मार्कशीट

इंग्लिश 99,

हिंदी में 98

मैथ्स 100,

साइंस 99,

कंप्यूटर 100

एसएसटी 100