मेरठ (ब्यूरो)। ब्रह्मपुरी एक एलिवेटेड स्टेशन है, जिसके पिलर 4-4 की संख्या में 3 समानान्तर लाइनों में निर्मित किए जा रहे हैं। अब तक कुल 12 पिलर्स पर स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। इन 12 पिलर्स में से 8 का निर्माण पहले ही किया जा चुका है। बाकी के 4 का निर्माण कार्य जारी है। इन पिलर्स के निर्माण के बाद इस स्टेशन के कॉनकोर्स लेवल का कार्य आरम्भ कर दिया जाएगा।

तीन लेवल में स्टेशन का निर्माण
इस एलिवेटेड स्टेशन में तीन लेवल होंगे- ग्राउंड, कॉनकोर्स और प्लेटफॉर्म लेवेल। यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन में आने-जाने के लिए ग्राउंड लेवेल पर स्टेशन के दोनों ओर प्रवेश और निकास द्वार बनाए जाएंगे। ग्राउंड लेवेल से कॉनकोर्स लेवल पर जाने के लिए एस्कलेटर्स और लिफ्ट्स की समुचित व्यवस्था की जाएगी ताकि यात्रियों को किसी भी लेवेल पर आने-जाने में कोई परेशानी ना हो।

सर्विल लेन से एंट्री
ब्रह्मपुरी स्टेशन की लंबाई लगभग 75 मीटर और चौड़ाई लगभग 32 मीटर है। प्लेटफॉर्म लेवेल लगभग 17 मीटर की ऊंचाई पर होगा। स्टेशन में बाधारहित प्रवेश और निकास के लिए मुख्य मार्ग के साथ सर्विस लेन बनाई जाएगी, जिस पर स्टेशन की ओर आने-जाने वाली गाडिय़ां आ सकेंगी। स्टेशन के कॉनकोर्स लेवल पर एएफसी गेट, टिकटिंग काउंटर, ग्राहक सेवा केंद्र और सुरक्षा जांच जैसी तमाम सुविधाएं विकसित की जाएंगी। आधुनिक सूचना डिस्प्ले, डिजिटल मैप और वाशरूम आदि भी कॉनकोर्स लेवल पर निर्मित के जाएंगे।

अंडरग्राउंड चलेगी रैपिड
ब्रह्मपुरी स्टेशन का निर्माण कार्य मेवला फ्लाईओवर से मेरठ की दिशा में कुछ आगे ही किया जा रहा है। कॉरिडोर का एलाइन्मेंट शताब्दीनगर की ओर से आकर मेवला फ्लाईओवर के साथ-साथ आगे बढ़ता है और फिर पोर्टल पिलर्स की मदद से दिल्ली-मेरठ के मुख्य मार्ग के बीच में आ जाता है। ब्रह्मपुरी स्टेशन के बाद यह एलाइन्मेंट कुछ ही दूरी पर एक रैम्प के द्वारा अंडरग्राउंड हो जाएगा जिसका निर्माण कार्य प्रगति पर है। अगला स्टेशन मेरठ सेंट्रल एक अंडरग्राउंड स्टेशन है।