मेरठ (ब्यूरो)। एलिवेटेड स्टेशन के लिए कुल 12 पिलर्स का निर्माण किया गया है। जिन्हें 4-4 पिलर की 3 समानान्तर लाइन पर बनाया जा रहा है। इनमें से 4 पिलर मुख्य मार्ग के बीच, मेडियन पर और बाकी 4-4 सडक़ के दायीं और बायीं ओर बनाए गए हैं। पिलर का निर्माण पूरा होने के बाद अब सभी पिलर्स को जोडऩे के लिए बीम डालने का कार्य आरंभ हो गया है। इसके बाद स्टेशन के कॉनकोर्स लेवल का काम शुरू किया जाएगा।

दैनिक यात्रियों को मिलेगी राहत
यात्रियों की दैनिक यातायात की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इस स्टेशन की योजना इस प्रकार बनाई गई है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग मेट्रो सुविधा का लाभ उठा सकें। इस स्टेशन से कुछ ही दूरी पर डौरली गांव एवं कई रिहायशी कॉलोनियां और स्थानीय बाजार हैं। शील कुंज, सनसिटी, इंद्रप्रस्थ स्टेट कॉलोनी, एकता नगर, सनराइज एन्क्लेव, क्वींसलैंड पार्क कॉलोनी और गोल्डन एवेन्यू में रहने वालों के लिए डौरली स्टेशन सबसे नजदीक होगा। डौरली स्टेशन से कुछ ही दूरी पर फर्नीचर और लोहे का काम करने वाली कई दुकानें हैं। इन जगहों पर काफी संख्या में लोग आते हैं। इन लोगों के साथ-साथ यहां के कामगारों को भी यह स्टेशन तेज गति की सुगम यात्रा की सुविधा मुहैया कराएगा।

देहात और शहर के लिए होगा अलग गेट
लगभग 75 मीटर लंबे, 33 मीटर चौड़े इस एलिवेटेड स्टेशन के तीन लेवल होंगे। इनमें ग्राउंड, कॉनकोर्स और प्लेटफॉर्म लेवेल। इसका प्लेटफॉर्म लेवेल भूतल से 17 मीटर ऊंचाई पर होगा। इस स्टेशन में आने-जाने के लिए ग्राउंड लेवल पर यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन के दोनों ओर 1-1 प्रवेश/निकास गेट बनाए जाएंगे। ये दोनों गेट सडक़ के दायीं और बायीं ओर होंगे। एक गेट डौरली ग्रामीण क्षेत्र की तरफ होगा। वहीं दूसरा गेट रिहायशी कॉलोनियों की तरफ होगा।

यह मिलेगी सुविधाएं-
- स्टेशन के दोनों द्वारों से कॉनकोर्स लेवल पर जाने के लिए 2-2 एस्कलेटर्स (अप एंड डाउन) लगाए जाएंगे।
- कॉनकोर्स लेवल से प्लेटफॉर्म लेवल पर जाने के लिए भी एस्कलेटर्स (अप एंड डाउन) लगाए जाएंगे।
- दोनों प्रवेश/निकास द्वारों पर ग्राउंड से कॉनकोर्स और कॉनकोर्स से प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए सीढिय़ों के साथ-साथ लिफ्ट्स की सुविधा मिलेगी।