मेरठ (ब्यूरो)। अगर बच्चों के साथ संडे को पिकनिक पर जाने का मन हो तो आप कहां जाएंगेपड़ गए न सोच में। शहर में कोई पिकनिक स्पॉट है ही नहीं, ऐसे में शायद आपको पिकनिक मनाने नैनीताल या देहरादून ही जाना पड़ेगा। ऐसा इसलिए, क्योंकि नगर निगम कई बार शहर के वेंडिंग जोन और सूरजकुंड पार्क को पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित करने की योजना बना चुका है लेकिन आज तक कहीं भी पिकनिक स्पॉट विकसित नहीं हो पाया है। सूरजकुंड पार्क को आदर्श पिकनिक स्पॉट बनाने की योजना दो साल से अधर में अटकी हुई है।

न नाव न ट्रेन
गौरतलब है कि सूरजकुंड पार्क को पिकनिक स्पॉट बनाने के लिए योजना साल भर पहले शुरू की गई थी। योजना के तहत इस पिकनिक स्पॉट में पार्क के अंदर नाव से सैर करने की सुविधा के साथ-साथ बच्चों के लिए टॉय ट्रेन, खाने-पीने के सामान आदि के लिए कैंटीन की व्यवस्था की जानी थी। योजना थी कि पार्क में केवल मॉर्निंग वॉक फ्री रहेगी बाकि नाव, ट्रेन की यात्रा पर टिकट लगेगा जो निगम की आय भी बढ़ाएगा। मगर पीपीपी मॉडल पर आधारित यह योजना अभी तक अधर में है।

पार्क में इन सुविधाओं का इंतजार
पार्क में लोगों के घूमने के लिए वॉकिंग ट्रैक
औषधीय पौधे
बोटिंग क्लब
बच्चों के लिए टॉय ट्रेन
खाने-पीने की चीजें उपलब्ध कराने के लिए कैंटीन

मॉडल फूड स्ट्रीट अधूरी
वहीं, दो साल पहले तत्कालीन नगरायुक्त मनीष बंसल के समय में करीब 22 लाख रुपये की लागत से सूरजकुंड पार्क के बाहर मॉडल फूड स्ट्रीट बनाने की योजना भी बनाई गई थी। इसके लिए बकायदा टेंडर निकालकर हंस चौराहे से लेकर डूडा कार्यालय तक 80 स्टॉल बनाए जाने थे लेकिन हंस चौराहे के पास मॉडल फूड स्ट्रीट के तहत केवल 11 स्टॉल ही बन पाए।

नहीं बन पाए पिकनिक स्पॉट
वहीं, एक साल पहले सूरजकुंड पार्क के सामने, तेजगढ़ी से मेडिकल, नगलाताशी में सरधना रोड पर, पल्लवपुरम फेज दो में एनएच-58 से उदय सिंह रोड तक, रूड़की रोड पर पीएसी नाले किनारे और पल्लवपुरम फेज वन के वेंडिंग जोन में पिकनिक स्पॉट विकसित करने की योजना भी अधर में अटकी हुई है।

इन जगहों पर पिकनिक स्पॉट अधूरे
सूरजकुंड पार्क के सामने
तेजगढ़ी से मेडिकल
नगलाताशी में सरधना रोड पर नाले किनारे साइड पटरी पर
पल्लवपुरम फेज-2 में एनएच-58 से उदय सिंह रोड तक
रूड़की रोड पर पीएसी नाले किनारे साइड पटरी पर
पल्लवपुरम फेज-1 में

वेंडिंग जोन को बतौर पिकनिक स्पॉट विकसित किया जाना है और अभी इस पर काम चल रहा है। सूरजकुंड पार्क को पिकनिक स्पॉट बनाने की योजना भी अब नए बोर्ड के सामने रखी जाएगी।
बृजपाल सिंह, सहायक नगर आयुक्त