मेरठ (ब्यूरो)। फेस्टिव सीजन के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस ने एक से सात नवंबर तक रूट डायवर्जन की व्यवस्था की है। बाजारों में बड़े वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है। जीरोमाइल चौराहे से बेगमपुल और भैैंसाली बस स्टैैंड एवं हापुड़ रोड पर भारी वाहनों पर रोक लगाई गई है। वहीं, लोगों की सहूलियत के लिए बना रूट डायवर्जन दम तोड़ता नजर आया।

जाम से जूझे लोग
गढ़ रोड, दिल्ली रोड, वेस्टर्न कचहरी रोड, कचहरी पुल, सदर बाजार में वाहनों का भारी दबाव रहा। इस दौरान भारी वाहन भी दिखाई दिए। वहीं को-आपरेटिव चौराहे से पीएल शर्मा रोड होकर बेगमपुल आने वाले मार्ग पर भी चार पहिया वाहनों के चलते जाम की स्थिति बनी रही। हालांकि यातायात सुचारू कराने में पुलिस कर्मियों ने जमकर पसीना बहाया।

40 पुलिस कर्मी दिए गए
जाम से कोई दिक्कत न हो इसके लिए यातायात पुलिस को 40 पुलिस कर्मी कप्तान की तरफ से दिए गए हैैं। वहीं एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने कहा कि जाम लगने की स्थिति में संबंधित चौकी प्रभारी को भी जिम्मेदार माना जाएगा।

ये है रूट डायवर्जन प्लान
मुजफ्फरनगर, हरिद्वार व बिजनौर से भैैंसाली स्टैैंड पर आने वाले वाहन जीरोमाइल से रजबन बाजार, नैनसी चौराहा, औघडऩाथ मंदिर से बालाजी मंदिर होते हुए सदर बाजार थाने के आगे से रोडवेज बस स्टैैंड पर आ सकते हैैं। औघडऩाथ मंदिर से मूक बधिर स्कूल रोड पर बाएं मुड़कर एमपीएस के पीछे होकर जलीकोठी से भैैंसाली बस स्टैैंड पर आ सकते हैैं।

दिल्ली व गाजियाबाद से आने वाले वाहन और रोडवेज की बसें परतापुर से एनएच-58 होते हुए रोहटा रोड से होते हुए गुरु तेज बहादुर स्कूल के सामने से होते हुए जली कोठी से भैैंसाली बस स्टैैंड पर पहुंचेंगे।

सोहराबगेट से भैैंसाली को जाने वाली रोडवेज बसें गांधी आश्रम से सूरजकुंड पुलिया होते हुए सर्किट हाउस से साकेत चौराहा (कमिश्नर आवास) से बाउंड्री रोड, फिर जीरोमाइल से रजबन, औघडऩाथ मंदिर से बालाजी मंदिर से सदर थाने के सामने भैैंसाली पर पहुंचेंगे

औघडऩाथ मंदिर से दूसरे रूट मेरठ पब्लिक स्कूल के पीछे से जलीकोठी होते हुए बस स्टैैंड पर पहुंच सकेंगे।

यहां से गुजरेंगे भारी वाहन
मुजफ्फरनगर व रुड़की की तरफ से आने वाले भारी वाहन जिन्हें गढ़ एवं मुरादाबाद, हापुड़ की तरफ जाना है। जीरोमाइल से कमिश्नर आवास, जेल चुंगी से विवि रोड से तेजगढ़ी होते हुए जा सकेंगे। गढ़ व मुरादाबाद से आने वाले वाहन भी इसी रूट से आ सकेंगे।


गढ़ और मुरादाबाद से बागपत जाने वाले वाहन तेजगढ़ी से एल ब्लाक बिजली बंबा बाइपास होकर जा सकेंगे। बागपत से मुरादाबाद और गढ़ जाने वाले वाहनों को फुटबाल चौक से दैनिक जागरण तिराहा होते हुए बिजली बंबा बाइपास से निकाला जाएगा।


एल ब्लाक तिराहे से हापुड़ स्टैैंड की ओर आने और जाने वाले सभी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। ऐसे वाहन तेजगढ़ी, विवि रोड, जेल चुंगी मार्ग से होकर हापुड़ अड्डे जा सकेंगे। इसी तरह से कमिश्नर आवास चौराहा, एलआइसी पेट्रोल पंप एवं जेल चुंगी चौराहे से शहर क्षेत्र में सभी प्रकार के वाहनों को प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

यहां चार पहिया वाहनों पर प्रतिबंध
को-आपरेटिव चौराहे से पीएल शर्मा रोड होकर बेगमपुल आने वाले बाजार में चार पहिया वाहनों पर रोक है।


खैरनगर, वैली बाजार की ओर से आने वाले सभी वाहन और घंटाघर से वैली बाजार चौराहे पर जाने वाले सभी वाहन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।


ब्रह्मïपुरी चौराहे से शिव चौक, पत्थर वालान से कबाड़ी बाजार, वैली बाजार व सर्राफा बाजार मार्केट में आने वाले वाहनों पर रोक है।


शहर कोतवाली व सर्राफा की तरफ से आने वाले वाहनों पर रोक है।

सड़कों पर अधिक दबाव के चलते प्रतिबंधित क्षेत्र में वाहनों की आवाजाही कुछ समय के लिए खोली गई थी। त्योहारी सीजन में वाहनों का दबाव अत्यधिक है। रूट डायवर्जन करके स्थिति को नियंत्रण करने की कोशिश की जा रही है। त्योहारों के बाद हालातों में सुधार आएगा।
प्रभाकर चौधरी, एसएसपी, मेरठ