मेरठ, (ब्यूरो)। कंपकंपाहट वाली ठंड ने मंगलवार को शहरवासियों को अलाव जलाने पर मजबूर कर दिया। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, बुधवार को भी हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है। हालांकि बादल आज कम रहेंगे। हल्की धूप निकल सकती है लेकिन बूंदाबांदी व शीतलहर के चलते सर्दी का असर देखने को मिलेगा।

एक को होगा कोहरा
मौसम वैज्ञानिक डॉ। एएन सुभाष के अनुसार मंगलवार को अधिकतम तापमान 19.2 रहा, जो सामान्य की तुलना में दो डिग्री कम रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 8.2 रहा, जो समान्य से एक डिग्री ज्यादा रहा। पूरा दिन ठंडी हवाएं चलीं। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार आज भी कल की तरह हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। न्यूनतम तापमान धीरे-धीरे कम होगा, जिससे ठंड बढ़ेगी और कोहरा भी बढ़ेगा। एक जनवरी को अधिक कोहरा होगा। हालांकि दिन में मौसम थोड़ा साफ रहेगा लेकिन सुबह और रात को अधिक ठंड होगी, वहीं दोपहर को भी ठंडी हवाएं होंगी जिससे मौसम पर सर्दी के बढऩे का सीधा असर देखने को मिलेगा। जनवरी के पहले सप्ताह में सर्दी पहले से अधिक होगी तापमान चार या इससे नीचे जा सकता है।