पीवीवीएनएल के एमडी ने दिए निर्देश

ले सकेंगे अयोध्या समारोह के लाइव प्रसारण का आनंद

कंट्रोल रूम पर मौजूद रहेंगे बिजली अधिकारी

Meerut। अयोध्या में होने वाले राम जन्मभूमि पूजन का आनंद लोग अपने घरों पर लाइव प्रसारण देखकर ले सकें। इसके लिए बिजली विभाग ने कमर कस ली है। पीवीवीएनएल के प्रबंध निदेशक अर¨वद मल्लप्पा बंगारी ने बिजली अधिकारियों को निर्बाध आपूर्ति के निर्देश दे दिए हैं।

1120 मेगावाट की क्षमता

बुधवार सुबह 10 बजे से ही बिजली अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में मुस्तैद रहेंगे। कंट्रोल रूम पर बिजली अधिकारियों की मौजूदगी रहेगी। मेंटीनेंस स्टाफ प्रत्येक फीडर पर अलर्ट रहेगा। कहीं कोई फॉल्ट होने पर त्वरित सुधार किया जाएगा। मुख्य अभियंता मेरठ जोन एसबी यादव ने बताया कि बिजली की उपलब्धता पर्याप्त है। शहर में बिजली डिमांड लगभग 495 मेगावाट है। जबकि ट्रांसमिशन के पास लगभग 1120 मेगावाट बिजली आपूर्ति की क्षमता है। जिससे लोग अगर कृत्रिम झालर और लाइट जलाएंगे तो बढ़ी हुई बिजली डिमांड पूरी की जा सकेगी। वहीं पश्चिम पारेषण के अधिकारी भी सक्रिय रहेंगे।