परतापुर थाना क्षेत्र के शताब्दीनगर की है घटना, शादी समारोह में सम्मिलित होने बुलंदशहर गया था परिवार

Meerut। परतापुर थाना क्षेत्र के शताब्दीनगर में देर रात चोरों ने विकास भवन में तैनात एक कर्मचारी के घर के ताले तोड़कर हजारों की नकदी और लाखों की ज्वैलरी पर हाथ साफ कर दिया। घटना के समय पीडि़त परिवार समेत एक शादी समारोह में शामिल होने गया था। पीडि़त की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इसके लिए पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी भी खंगाल रही है।

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार शताब्दीनगर सेक्टर एक डी-ब्लॉक निवासी रंजीत सिंह पुत्र हरपाल विकास भवन में आशु लिपिक के पद पर कार्यरत हैं। रंजीत ने बताया कि रविवार को वह परिवार संग एक शादी समारोह में सम्मिलित होने बुलंदशहर गए थे। सोमवार सुबह जब रंजीत वापस लौटे तो मेन गेट का ताला टूटा देख उनके होश उड़ गए। अंदर जाकर देखा तो बदमाशों ने सेफ और अलमारी के ताले तोड़कर पूरे मकान को खंगाला डाला था। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और पीडि़तों से पूछताछ की। रंजीत ने बताया कि बदमाश सेफ में रखी 70 हजार की नकदी और लगभग तीन लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर गए। पीडि़त ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ घटना की तहरीर दी है। परतापुर इंस्पेक्टर आनंद प्रकाश मिश्रा का कहना है कि इस मामले में मुकदमा कायम कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।