नकदी और जेवर समेत लाखों के माल पर हाथ किया साफ

Meerut। मां की तेरहवीं मनाने गए बेटे का मकान चोरों ने खंगाल लिया। नकदी और जेवर समेत लाखों रुपये का सामान ले गए। पड़ोसियों ने युवक को फोन कर चोरी की जानकारी दी। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। पीडि़त ने तहरीर दे दी है।

कीमती सामान चोरी

सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सुभाष नीरज कश्यप ने बताया कि नौ जून को मां की मौत हो गई थी। दो दिन पहले वह अपने दूसरे मकान बेगमबाग निवासी लालकुर्ती में तेरहवीं मनाने गए थे। बुधवार को पड़ोसियों ने फोन कर घर के ताले टूटे होने की जानकारी दी। वह पहुंचे तो देखा सारा सामान बिखरा हुआ था। अलमारी के भी ताले टूटे हुए थे। चोर 80 हजार रुपये, सोने और चांदी के लाखों रुपये जेवर और अन्य कीमती सामान चोरी करके ले गए।

सीसीटीवी में कैद घटना

पूरी वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक की टीम पहुंची। थाना प्रभारी अब्दुर रहमान सिद्दीकी ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश जारी है। कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं। जल्द ही घटना का राजफाश कर दिया जाएगा।

पिस्टल के बल पर लूटा

इंचौली थाना क्षेत्र के बहचौला निवासी शनि चौहान बुधवार दोपहर घर से ऑफिस जा रहे थे। रास्ते में मवाना रोड पर रजपुरा पुलिस चौकी के पास काले रंग की अपाचे सवार दो बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक कर रोका व पीछे बैठे बदमाश ने पिस्टल तान दी और गोली मारने की धमकी देते हुए मोबाइल लूट लिया। इसके बाद पिस्टल लहराते हुए बदमाश सिखेड़ा बंबा के रास्ते फरार हो गए।

रिटायर्ड कर्नल के घर से जेवरात समेत कीमती सामान चोरी

कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र की डिफेंस कालोनी स्थित रिटायर्ड कर्नल के घर से चोरों ने जेवरात और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। मकान की देखभाल कर रहे युवक ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।

ये है मामला

कंकरखेड़ा की डिफेंस कॉलोनी बी ब्लाक में रिटायर्ड कर्नल विजयपाल सिंह का मकान है। जो पिछले दो महीने से गुजरात गए हुए है। जिसके चलते मकान की देखभाल मोहनलाल कर रहे हैं। मोहनलाल ने बताया कि सुबह के समय जब वह कर्नल के घर पहुंचे तो उन्होंने ताला टूटा देखा। जिस पर इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने मोहनलाल से पूछताछ की। मोहनलाल ने बताया कि विजयपाल के गुजरात जाने के बाद से ही मकान की देखभाल वह कर रहा है। जब वह मकान के अंदर गया तो मकान के अंदर सभी कमरों के ताले टूटे मिले और जेवरात के डिब्बे बेड पर खाली पड़े थे। मोहनलाल ने बताया कि मकान में कितने रुपये का सामान व नकदी चोरी हुई है वह कर्नल के आने के बाद ही जानकारी मिलेगी। पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है। इंस्पेक्टर कंकरखेड़ा तपेश्वर सागर का कहना है कि जांच के बाद मामले का खुलासा किया जाएगा।