साढ़े तीन साल के बच्चे समेत 65 साल तक के बुजुर्ग में हुई वायरस की पुष्टि

Meerut। जिले में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 13 नए मरीज सामने आए हैं। जिसके बाद संक्रमितों का आंकडा 1011 हो गया है। डीएसओ डॉ। विश्वास चौधरी ने बताया कि बुधवार को मिले मरीजों में साढ़े तीन साल के बच्चे समेत 65 साल तक के बुजुर्ग में वायरस की पुष्टि हुई है।

अब तक 710 हुए डिस्चार्ज

डीएसओ ने बताया कि नए मरीजों में जागृति विहार, समरगार्डन, सदर कबाड़ी बाजार, शास्त्रीनगर, सरूरपुर, हस्तिनापुर और महलवाला आदि जगहों से मरीज मिले हैं। इनमें आइसक्रीम वेंडर, वाइन शॉप का सेल्समैन, गारमेंट शॉप ऑनर, हाउस वाइफ और इंश्योरेंस एजेंट शामिल हैं। वहीं बुधवार को 10 मरीजों को रिकवर होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। जिसके बाद अब तक डिस्चार्ज किए गए लोगों की संख्या 710 हो गई है। वहीं अब तक मरने वालों का आंकड़ा 70 तक पहुंच गया है तो अब एक्टिव केसेज 240 है।