9430 लोगों ने आखिरी दिन लगवाया टीका

कल से फोकस वैक्सीनेशन पर होगा फोकस

Meerut। कोरोना वैक्सीन को लेकर चल रहे पिछले 4 दिन से विशेष टीका उत्सव का बुधवार को समापन हो गया है। इस दौरान जिले में 136 साइट्स पर आयोजित हुए वैक्सीनेशन प्रोग्राम के तहत कुल 35470 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई। सभी सेंटर्स पर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक कार्यक्रम चला। सीएमओ डा। अखिलेश मोहन ने बताया कि बुधवार को 36.3 प्रतिशत टारगेट अचीव हुआ। उन्होंने बताया कि फोकस वैक्सीनेशन ड्राइव जारी रहेगा।

आंकड़ों में वैक्सीनेशन

11 अप्रैल- 6005

12 अप्रैल- 11469

13 अप्रैल- 8516

14 अप्रैल- 9480

कुल वैक्सीनेशन- 35470

36.3 फीसदी टारगेट अचीव

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को 36.3 प्रतिशत टारगेट ही अचीव हो सका। इस दौरान प्राइवेट अस्पताल में 841 लोगों ने टीका लगवाया जबकि सरकारी में 8639 लोगों का टीकाकरण हुआ। 86 लोगों ने कोवैक्सीन लगवाई। 8553 लोगों ने कोविशील्ड की डोज ली। इसमें बूस्टर डोज के साथ ही हेल्थ वर्कर्स और फ्रंट लाइन वर्कर्स भी शामिल रहे। विभाग की ओर से 906 कुल कोविशील्ड की वायल यूज हुई जबकि कोवैक्सीन की 14 वायल यूज हुई।

रहेगी व्यवस्था

जिला अस्पताल में वैक्सीनेशन को आसान बनाने के लिए रेडक्रास हॉल और ओपीडी के पास बने रैन बसेरे में अलग व्यवस्था की गई है। इस दौरान नोडल डा। विनोद ने बताया कि ये व्यवस्था लागू रहेगा । रेडक्रास में बूस्टर डोज लगवाई जा रही है। जबकि दो सेंटर्स पर फ‌र्स्ट डोज चल रही है ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

लोगों में उत्साह कम

कोरोना संक्रमण के बढ़त्रे प्रभाव का असर वैक्सीनेशन पर भी दिखा। बुधवार को वैक्सीनेशन के लिए कम लोग ही सेंटर्स पर पहुंचे। इस दौरान महिलाओं की संख्या अपेक्षाकृत अधिक रही। अधिकारियों ने बताया कि छुट्टी होने की वजह से लोगों को अधिक जानकारी नहीं थी इसलिए भी भी़ड़ कम रही।

फैक्ट फाइल

वैक्सीनेशन के लिए सभी की उम्र 45 साल या उससे अधिक होनी चाहिए।

14 अप्रैल तक चलेगा विशेष टीकोत्सव

23 अप्रैल तक चलेगी फोकस वैक्सीनेशन ड्राइव

22 और 23 अप्रैल को प्राइवेट कार्यालयों के अधिकारी व निजी कर्मचारियों का टीकाकरण किया जाएगा।

वैक्सीनेशन सुचारू रूप से चल रहा है। किसी भी लाभार्थी को कोई परेशानी हैं। वैक्सीन भी पर्याप्त है।

डा। प्रवीण गौतम, एसीएमओ, मेरठ