सिर्फ बीएड में फाइनल ईयर के होंगे एग्जाम

बीएड के स्टूडेंट्स को अगली क्लास में प्रमोट करने की तैयारी शुरू

Meerut। सीसीएसयू व संबद्धित कॉलेजों के बीएड के स्टूडेंट को अगली क्लास में प्रमोट करने की तैयारी शुरू हो गई है। शासन के निर्देशों के मुताबिक ही ये प्रक्रिया अपनाई जा रही है। इसमें बीएड प्रथम वर्ष के पेपर इस बार नहीं कराए जाएंगे। यूनिवíसटी की ओर से सिर्फ फाइनल इयर के एग्जाम होंगे। प्रथम वर्ष में करीब 35 हजार स्टूडेंट को पेपर नहीं देने होंगे। अब इन स्टूडेंट को अगले हफ्ते प्रमोट करने का फैसला लिया गया है। बीएड फाइनल के पेपर सेमेस्टर एवं वाíषक परीक्षाओं के साथ ही होंगे। बीएड प्रथम वर्ष के स्टूडेंट को नंबर फाइनल इयर के एग्जाम से तय होंगे। जब ये स्टूडेंट 2021 में पेपर देंगे तो उसमें मिले अंकों का औसत प्रथम वर्ष का औसत माना जाएगा। यदि कोई स्टूडेंट इन औसत नंबरों से संतुष्ट नहीं है तो वह स्पेशल परीक्षा के जरिए बीएड प्रथम वर्ष के पेपर दे सकेगा।

अगले हफ्ते होंगे प्रमोट

यूनिवíसटी में अब एक दो दिन में मीटिंग करके प्रोमोट करने की प्रक्रिया शुरु कर दी जाएगी, इस संबंध में सभी स्टूडेंट को परीक्षा फार्म जमा करने के लिए दो दिन का समय दिया गया है, कॉलेजों द्वारा यूनिवíसटी में लगभग सभी फार्म जमा कर दिए गए है, इसके साथ ही फॉर्म के करेक्शन का काम भी यूनिवíसटी में चल रहा है। वीसी ने इस प्रक्रिया को जल्द ही पूरा करने के लिए निर्देश दिए हैं। प्रक्रिया पूरी होने के बाद यूनिवíसटी संबद्धित कॉलेजों के 35 हजार स्टूडेंट को अगले सप्ताह तक प्रमोट किया जाएगा, इसकी तैयारी की जा रही है। प्रोवीसी प्रो। वाई विमला ने बताया कि अगले सप्ताह प्रमोट किया जाएगा।