Meerut। बुधवार को 36 नए मरीजों के साथ जिले का कोरोना मीटर 2600 का आंकड़ा पार कर गया। बुधवार को 773 सैंपलों की जांच में 36 संक्रमित मिले। थापरनगर के एक 53 साल के मरीज की मौत हो गई। सीएमओ डॉ। राजकुमार का कहना है कि 16 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया, जबकि रिकवर होने वालों की संख्या 2133 तक पहुंच गई है।

66 मरीज होम आइसोलेशन में

बुधवार को जारी सूची में 38 साल के एक सैनिक, पुलिसकर्मी और तीन हेल्थ वर्कर भी कोरोना पाजिटिव बताए गए हैं। अब तक 115606 मरीजों का सैंपल जांच के लिए लिया जा चुका है। सीएमओ ने बताया कि 66 मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। जिनके घर पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी विजिट करते रहते हैं। जल्द ही होम आइसोलेशन वालों की संख्या एक्टिव केस के आसपास पहुंच सकती है। सीएमएस डा.धीरज राज ने बताया कि कोविड वार्ड के मरीजों में से 14 आक्सीजन पर रखे गए हैं। कोविड वार्ड प्रभारी डा.सुधीर राठी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में दो मरीजों की मौत हुई है। इलाज के प्रोटोकाल का सतर्कता के साथ पालन हो रहा है। बताया कि रेमिडीसीवीर दवा बच गई है, जिसका प्रयोग अन्य मरीजों पर कर लिया जाएगा। प्लाज्मा थैरेपी भी अगस्त माह में शुरू कर दी जाएगी।