मेरठ (ब्यूरो)। सीसीएसयू व उससे जुड़े कॉलेजों में यूजी लेवल के टे्रडिशनल व प्रोफेशनल कोर्स के फार्म अगले सप्ताह खुल सकते हैं। इस बार यूनिवर्सिटी बोर्ड रिजल्ट की वेट नहीं करेगा, क्योंकि रिजल्ट की वेट के चलते अक्सर यूनिवर्सिटी की प्रक्रिया में देरी हो जाती है। ऐसे में अगले सप्ताह से इस बाबत मीटिंग भी की जाएगी। हो सकता है कि अप्रैल में ही इसकी प्रक्रिया शुरू हो जाए।

मास्क लगाकर आना जरूरी
वीसी प्रो। संगीता श्ुाक्ला ने कहा है कि एडमिशन की प्रक्रिया में जब कॉलेजों व यूनिवर्सिटी में फार्म जमा होंगे। उस समय मास्क पहनकर ही आना होगा। टीचर्स हो या फिर स्टूडेंट्स सभी मास्क पहनकर ही जाएं। जो मास्क नहीं पहनेगा, उस पर सख्त कार्रवाई होगी। वीसी प्रो। संगीता शुक्ला ने कहा कि एडमिशन की प्रक्रिया के साथ हमें कोविड से बचाव के नियमों का भी पूरा ध्यान रखना होगा। वीसी प्रो। संगीता शुक्ला ने बताया अब यूनिवर्सिटी में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाए।

विदेशी स्टूडेंट को अप्रोच
यूनिवर्सिटी में विदेशी स्टूडेंट्स की संख्या अधिक हो, इसके लिए इस बार प्रयास किए जाएंगे। वीसी प्रो। संगीता शुक्ला ने बताया कि इसके लिए यूनिवर्सिटी दूतावासों से संपर्क करेगा, ताकि वहां के स्टूउेंट्स को यहां पढऩे व रिसर्च में इंट्रस्ट जागे।

इस बार अलग प्रक्रिया
वीसी प्रो। संगीता शुक्ला ने बताया कि हर बार कॉलेजों की प्रक्रिया ऑनलाइन यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर होती है। लेकिन इस बार इसमें बदलाव किया जा सकता है, इसको लेकर एक मीटिंग जल्द की जाएगी। इसके बाद ही तय किया जाएगा कि प्रक्रिया किस प्रकार से की जाए। एडमिशन प्रक्रिया में यूपी बोर्ड का कोटा अलग रखा जाएगा क्योंकि एडमिशन के समय यूपी बोर्ड वालों को मेरिट में आने में समस्याएं आ जाती है। इसलिए उनका कोटा अलग होगा।