मेरठ, (ब्यूरो)। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सी-विजिल ऐप का प्रचार करने को कहा। उन्होंने कहा कि कम से कम 50 प्रतिशत बूथों पर वेबकास्टिंग कराई जाए। उन्होंने महिलाओं की देखरेख में भी पोलिंग स्टेशन तैयार करने के निर्देश दिए। उप निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि निर्वाचन से जुड़े सभी अधिकारी व कर्मचारी कोविड-19 डबल वैक्सीनेटेड होने चाहिए। जिन्होंने अभी दोनों वैक्सीन नहीं लगवाई हैैं, वे वैक्सीन लगवाना सुनिश्चित करें।

सूची का काम देखें
उप निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि मतदाता सूची प्रजातंत्र के लिए एक महत्वपूर्ण कड़ी है। जो भी वोटर बनने का पात्र है, उसका नाम मतदाता सूची में अवश्य हो। यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी मतदाता अपने मताधिकार से वंचित न रहे। निर्देशित किया कि सभी जिला निर्वाचन अधिकारी मतदाता सूची के कार्यों को स्वयं देखें। उन्होंने मतदान केंद्रों पर सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। साथ ही कहा कि ईवीएम व वीवीपैट के संबंध में मतदाताओं को जागरूक किया जाए। उन्होंने जानकारी दी कि दिव्यांग व 80 साल से ऊपर के मतदाताओं के लिए आयोग ने पोस्टल बैलेट की वैकल्पिक व्यवस्था की है। वे मतदान केंद्र पर भी वोट डाल सकते हैैं।

अवांछित लोगों की करें पहचान
भारत निर्वाचन आयोग के व्यय निदेशक पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी संवेदनशील विधानसभा क्षेत्रों की पहचान करें और यहां शराब आदि गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों की सूची तैयार करें। साथ ही सीमा से लगे हुए राज्य और जिलों में उनकी सूची को साझा किया जाए, जिससे चुनाव में व्यवधान पहुंचाने वाली गतिविधि को रोका जा सके।

पांच को अंतिम प्रकाशन
मेरठ के डीएम के। बालाजी ने तैयारियों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन पांच जनवरी 2022 को किया जाएगा। इस दौरान सचिव अश्वनी कुमार, अनुसचिव प्रफुल्ल, मंडलायुक्त मुरादाबाद आंजनेय कुमार सिंह, मंडलायुक्त सहारनपुर डॉ। लोकेश एम।, पुलिस आयुक्त गौतमबुद्ध नगर आलोक सिंह, पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन, अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन, पुलिस महानिरीक्षक मेरठ, डीआईजी सहारनपुर व सभी जिलो के जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उपस्थित रहे।