फोटो खींचकर लौट रहा था

जानी थाना एरिया में उखलीना गांव का रहने वाला नीरज उर्फ पप्पू (18) पुत्र रविंद्र की इलाके में फोटो शॉप है। रविवार की शाम गांव के ही अपने दोस्त महिपाल के साथ बागपत से फोटो खींचने के चालीस हजार रुपए लेकर लौट रहा था। जैसे ही वह कनौनी-उखलीना मार्ग से होते हुए गांव के पास पहुंचा तभी आधा दर्जन बदमाशों ने दोनों को रोक लिया। इसके बाद हथियारों के बल पर बदमाशों ने नीरज से रुपए और उसका कैमरा लूट लिया। नीरज ने जब लूट का विरोध किया तो बदमाशों ने उसके सिर में सटाकर गोली मार दी। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं महिपाल ने किसी तरह भागकर गांव के लोगों को सूचना दी। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जहां गांव के लोगों ने बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर सीओ का घेराव किया। पुलिस ने बॉडी को पीएम के लिए मोर्चरी भेज दिया।

महिला की गला घोटकर हत्या

दिल्ली के मोहित पुत्र शिवकुमार का कहना है कि उसकी बहन कामना की शादी 15 साल पहले शाहजहांपुर के मंगलसेन उर्फ टोनी पुत्र जगदीश प्रसाद से हुई थी। पिछले दो सालों से दोनों के बीच विवाद चल रहा था। कामना का पति उसके साथ मारपीट करता था। जिसको लेकर पति पर उत्पीडऩ का केस दर्ज कराया था। इसी विवाद के चलते कामना सात माह से मायके में रह रही थी। कुछ समय पूर्व सुलह के बाद वह ससुराल आ गई थी। रविवार की रात उन्हें मंगलसेन ने सूचना दी कि कामना ने आत्महत्या कर ली है। परिजनों के अनुसार कामना की हत्या गला घोटकर की गई। रिपोर्ट के बाद पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। जेठ व जिठानी को भी शक के दायरे में रखा गया है। वहीं पति का कहना है कि शादी में जाने से मना करने पर उसने फांसी लगाई है।

युवती को मारी गोली

बहसूमा थाना क्षेत्र के शाहपुर बटावली में सतेंद्र उर्फ पप्पू पुत्र हरिसिंह का अपने भाई विजयपाल, धर्मपाल व बाबूराम के बीच खाली प्लाट को लेकर विवाद चल रहा है। रविवार की दोपहर प्लाट को लेकर भाइयों में कहासुनी हुई और बात इतनी बढ़ गई की दोनों ओर से हथियार निकल गए। इस बीच सतेंद्र की बेटी मंजुला (18) बीच बचाव में आ गई। अचानक गोली चल गई और मंजुला को जा लगी। गोली लगने से मंजुला की मौके पर ही मौत हो गई। थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने युवती के शव को पीएम के लिए भेज दिया। वहीं मृतका के पिता सतेंद्र ने अपने भाई विजयपाल, बाबूराम, धर्मपाल व भतीजे अनुज पुत्र विजयपाल के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया गया कि मंजुला बीए सेकंड ईयर की छात्रा थी।

नौ बच्चों के बाप की गोली लगने से मौत

किठौर थाना क्षेत्र के शाहजहांपुर में रविवार को नौ बच्चों के पिता की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। रविवार की रात करीब नौ बजे शाहजहांपुर में यशफीन नर्सिंग होम के सामने इंतजार (40) पुत्र मनव्वर की गोली लगने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके से पुलिस को तमंचा व खोखा भी बरामद हुआ। परिजनों का कहना है कि इंतजार गांव की मंडी में पल्लेदारी करता था। रविवार शाम उसने आत्महत्या कर ली।