बेरोजगारों को नौकरी दिलाने के नाम पर ऑनलाइन ठगी का पर्दाफाश

जिले की साइबर सेल ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

Meerut। साइबर सेल और कंकरखेड़ा पुलिस ने 29 रुपए का रजिस्ट्रेशन करा दर्जनों बेरोजगारों के साथ लाखों की ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी नामचीन कंपनी के नाम से मिलता-जुलता लिंक बेरोजगारों के मोबाइल पर भेज कर उन्हें नौकरी का झांसा देते थे।

क्लिक करते ही गायब

शनिवार को पुलिस लाइन में एएसपी इरज राजा बताया कि कुछ दिन पहले कंकरखेड़ा क्षेत्र निवासी एक युवती ने संबंधित थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एएसपी के मुताबिक थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच ने पूर्वी दिल्ली निवासी मानस कुमार और बुलंदशहर निवासी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक इंटर पास दोनों आरोपी नामचीन कंपनी क्विकर से लोगों का डाटा चोरी किया करते थे। इसके बाद इसी कंपनी के नाम से मिलता-जुलता लिंक बेरोजगारों के मोबाइल पर भेज कर खुद को प्लेसमेंट अफसर बता उन्हें नौकरी का झांसा देते थे। कंपनी में रजिस्ट्रेशन कराने के नाम पर बेरोजगारों से 29 रुपए का रजिस्ट्रेशन शुल्क भरने के लिए कहा जाता था। जैसे ही पीडि़त व्यक्ति इस लिंक पर क्लिक करता था तो उसके खाते से 29 रुपए के स्थान पर पांच से 10 हजार की रकम कट जाती थी। एएसपी ने बताया कि ठगों के इस गिरोह में दिल्ली निवासी विशाल नाम का एक युवक भी शामिल है, जिसकी तलाश की जा रही है। इसी के साथ आरोपियों के पास से सात एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, तीन मोबाइल और कुछ रकम बरामद की गई है।