मेरठ (ब्यूरो). मेट्रो रेल के स्वागत के लिए रिठानी में मेट्रो के स्टेशन तेजी से पूरा किया जा रहा है। मेट्रो स्टेशन के कानकोर्स लेवल यानि टिकट काउंटर तल की छत बनकर तैयार हो चुकी है। इसके बाद अब स्टेशन पर पब्लिक यूटिलिटी के लिए काम शुरू किया जा रहा है। जल्द ही यह स्टेशन मेट्रो के लिए तैयार हो जाएगा। लेकिन इस स्टेशन से रैपिड रेल नॉन स्टॉप गुजरेंगी।

काम हुआ शुरू
गौरतलब है कि रिठानी मेट्रो स्टेशन दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस (रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम) कॉरिडोर के अंतर्गत बनाया जा रहा है। इस स्टेशन को ग्राउंड, कानकोर्स और प्लेटफार्म तीन तलों के हिसाब से तैयार किया जा रहा है। इस स्टेशन के कॉनकोर्स तल के लिए छत डालने का कार्य लगभग एक महीने पहले शुरू हुआ था। इस स्टेशन का कॉनकोर्स लेवल पूरा हो चुका है। इसकी स्लैब कास्टिंग पूरी होने के बाद अब इस लेवल पर पब्लिक यूटिलिटी के लिए आगे का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। वह भी अगले माह तक पूरा कर लिया जाएगा।

लंबी दूरी के लिए
रिठानी वासियों को आरआरटीएस ट्रेनों में लंबी दूरी का यात्रा करने के लिए आरआरटीएस के मेरठ साउथ या शताब्दी नगर स्टेशनों पर जाना होगा। इसके लिए स्टेशन पर आरआरटीएस ट्रैक्स के दोनों ओर लोकल मेरठ मेट्रो ट्रेन के आने और जाने के लिए एक-एक ट्रैक बनाया जाएगा। रिठानी मेट्रो स्टेशन की लंबाई लगभग 75 मीटर है और चौड़ाई लगभग 34 मीटर है। इस स्टेशन के प्लेटफार्म तल की ऊंचाई लगभग 16 मीटर होगी। स्टेशन प्रवेश और निकास द्वार होंगे। कॉनकोर्स लेवेल पर यात्रियों के लिए सुरक्षा जांच किओस्क और टिकट काउंटर के अलावा प्लेटफार्म लेवल पर जाने के लिए एए$फसी (ऑटोमैटिक फेयर कलेक्शन) गेट होंगे।