मेरठ ब्यूरो। सनातन धर्म इंटर कॉलेज सदर के मैदान पर चले 15 दिवसीय निशुल्क समर हॉकी कैंप का सोमवार समापन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी चौधरी नीरपाल ने कैंप के प्रतिभागी बच्चों से परिचय प्राप्त कर उन्हें मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इसके अलावा कॉलेज प्रबंधन समिति के प्रबंधक राजेंद्र कुमार सिंघल ने भी खिलाडिय़ों का उत्साह बढ़ाया।
राजेंद्र कुमार सिंघल ने अपने संबोधन में कहा हॉकी हमारा राष्ट्रीय खेल है, इसे छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ बढ़ावा देने की भी जरूरत है और कॉलेज हमेशा बच्चों की हर मदद के लिए साथ है। पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी चौधरी नीरपाल सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि कैंप के दौरान खिलाडिय़ों ने जून के माह में भी चिलचिलाती धूप की परवाह न करते पूरे दमखम के साथ खेल प्रतिभा साबित करने का पूरा प्रयास किया। प्रशिक्षक जोगिंदर सिंह अनुसार 15 दिनी इस कैंप के दौरान विश्व स्तरीय खिलाडिय़ों और वरिष्ठ हॉकी प्रशिक्षकों के द्वारा 80 से 85 खिलाडिय़ों को हॉकी की बारीकियां सिखाई गई।इसके अलावा अभ्यास की परख करके खिलाडिय़ों के बीच टीमें गठित कर प्रॉपर मैच भी कराए गए। इस प्रकार खिलाडिय़ों ने जमकर शानदार प्रदर्शन कर अपने हुनर का परिचय दिया। इस दौरान समापन समारोह में पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी प्रवीण शर्मा, दीपक तोमर खेल प्रकोष्ठ, रजनीश कौशल, सुनील चौधरी कोच, संदीप चौधरी, कौशल चौधरी का सहयोग रहा। इस अवसर पर प्रिंसिपल अरुण कुमार गर्ग, हॉकी प्रशिक्षक जोगिंदर सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।