मेरठ ब्यूरो। विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर मेडिकल कॉलेज के नाक कान गला रोग विभाग में तंबाकू के दुष्प्रभाव बताए गए। मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ बीडी पांडे ने बताया प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे और उन्होंने नाक कान गला रोग विभाग की ओपीडी में आए हुए मरीजों एवं उनके तीमारदारों को तंबाकू के हानिकारक प्रभाव के बारे में बताया और तंबाकू का सेवन ना करने की सलाह दी।

गंभीर परिणाम भी बताए

उपप्रमुख अधीक्षक सरदार वल्लभभाई पटेल चिकित्सालय डॉ धीरज राज बालियान एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा रचना चौधरी ने तंबाकू उत्पादों के सेवन से होने वाली गंभीर बीमारियों के विषय में विस्तृत रूप से जागरूक किया। नाक कान गला रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर कपिल कुमार सिंह ने बताया कि तंबाकू का सेवन एक विश्वव्यापी समस्या है।

तंबाकू सेवन से करें परहेज

नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ दीप्ति सिंह ने बताया कि तंबाकू, सिगरेट, गुटखा, खैनी आदि उत्पादों का सेवन परिवार पर बुरा प्रभाव डालता है। हमें तंबाकू उत्पादों के सेवन से परहेज करना चाहिए। प्रधानाचार्य डा आर सी गुप्ता ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर सफल जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के लिए डा कपिल कुमार सिंह एवम उनकी टीम को बधाई दी। इस अवसर पर डॉ शिल्पी, डॉक्टर सुजाता, डॉक्टर दिनेश कुमार वर्मा, डॉक्टर नवीन कुमार वर्मा, डॉक्टर शंभू सिंह, डॉ प्रमोद कुमार, डॉ वैभव शाही, बबीता शर्मा, स्वाति आदि उपस्थित रहे।