मेरठ ब्यूरो। मेरठ में महाशिवरात्रि की तैयारियां पूरी हो चुकी है। औघडऩाथ मंदिर में महाशिवरात्रि को लेकर तैयारियां हो चुकी है, वहीं बाबा श्री विल्वेश्वरनाथ मंदिर भी सजाया गया है। सुबह चार बजे से ही मंदिर में भक्तों को लिए दर्शन के लिए खोल दिए जाएंगे, महामंत्री सतीश सिंघल ने बताया कि आज सुबह चार बजे से ही मंदिर में भक्तों के लिए कपार्ट खुल जाएंगे, प्रवेश हमेशा की तरह गरुड़ द्वार से और निकास नंदी द्वार से होगा। चार प्रहर की आरती मंदिर में विशेष तौर पर की जाएगी, वहीं मंदिर को पूरी रात खोला जाएगा।
चार प्रहर की होगी आरती
जलाभिषेक के लिए मंदिर में एक हजार लौटे गरूड़ द्वार पर ही भक्तों को उपलब्ध कराए जाएंगे। मंदिर में चार प्रहर की आरती होगी। पूरी रात मंदिर के कपाट खुले रहेंगे। परिसर के बाहर खोया-पाया शिविर और जूता स्टैंड बनाया गया है। भक्तों की भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए सौ सेवादार मौजूद रहेंगे। वहीं प्रशासन की तरफ से भी तमाम अधिकारी व टीम मौजूद रहेगी। वहीं मंदिर में 22 कैमरों की भी व्यवस्था की गई है जो सुरक्षा की दृष्टि से की गई है। मंदिर में विशेष फूलों से सजावट की गई है। मंदिर के पुजारी श्रीधर त्रिपाठी ने बताया कि महाशिवरात्रि पर सुबह बाबा को जल चढ़ाने के बाद ही कुछ खाना चाहिए, इसबार 59 दिनों का है।