मेरठ, (ब्यूरो)। ऐसे में सीधे प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थी 26 नवंबर से 30 नवंबर तक संबंधित कोर्स मे एडमिशन के लिए रजिस्टे्रशन कराकर प्रवेश ले सकते हैं। लेटरल एंट्री में विभिन्न कोर्स को करने के बाद स्टूडेंट्स को द्वितीय वर्ष में प्रवेश दिया जाता है।

27 तक होंगे एडमिशन
यूजी प्रथम वर्ष और विधि पाठ्यक्रमों में अंतिम ओपन मेरिट से 27 नवंबर तक प्रवेश होंगे। गुरुवार को ओपन मेरिट से कॉलेजों में प्रवेश लिए गए और यूनिवर्सिटी में बीएएलएलबी में रिक्त एक सीट पर प्रवेश देने के लिए एक छात्रा की मेरिट निकाली गई। कॉलेजों में गुरुवार को एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स की भीड़ जुट गई। यूनिवर्सिटी के प्रवेश समन्वयक प्रो। भूपेंद्र सिंह के अनुसार 27 नवंबर तक कालेजों को प्रवेश कंफर्म करना है। इसके बाद प्रवेश बंद कर दिया जाएगा किसी को कोई मौका नहीं दिया जाएगा।