अनावश्यक रूप से बाहर घूमने वालों पर सख्ती करेगा प्रशासन

Meerut। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश सरकार ने रविवार को कंप्लीट लॉकडाउन की घोषणा की है। इसके तहत रविवार लॉकडाउन होगा। ऐसे में अनावश्यक रूप से बाहर घूमने वालों पर प्रशासन की सख्ती रहेगी। हालांकि, इस दौरान कुछ आवश्यक सेवाओं की राहत भी शहर के लोगों को प्रशासन द्वारा दी जा रही है।

यह सुविधाएं रहेंगी जारी

दूध की डेयरी, मेडिकल स्टोर सुबह और शाम तीन तीन घंटे के लिए खुलेंगे।

श्रमिकों को उनके कार्यस्थलों पर आवाजाही की अनुमति दी जाएगी।

सभी शादियां बंद स्थानों के अंदर 50 व्यक्तियों के प्रतिबंध और खुले स्थानों पर 100 व्यक्तियों के साथ मास्क, सामाजिक दूरी और सेनेटाइजर के उपयोग और एसओपी के अनुसार संपन्न की जाएगी

सभी परीक्षाओं जैसे एनडीए आदि की अनुमति दी जाएगी और परीक्षाíथयों और उम्मीदवारों का आईडी कार्ड पास के तौर ओर मान्य होगा

सार्वजनिक परिवहन को विशेष रूप से राज्य परिवहन की बसों में 50 यात्रियों की क्षमता के साथ चलने की अनुमति दी जाएगी

अंतिम संस्कार के लिए अंतिम संस्कार की सेवाओं में या 20 व्यक्तियों की रहेगी अनुमति

यह सुविधा रहेंगी बंद

लॉकडाउन के दौरान सभी रेस्टोरेंट की ऑनलाइन डिलीवरी भी बंद रहेगी

शहर के सभी बाजार, होटल, रेस्टोरेंट, मंदिर, पार्क, मॉल्स सभी कुछ बंद रहेगा

निजी वाहनों से लेकर आटो, रिक्शा सिटी बसों का संचालन बंद रहेगा