मेरठ (ब्यूरो)। आप मेरे फेवरेट टीचर हैं ये सुनना बहुत ही अच्छा लगता है, पर लेकिन अगर कोई यह लिखकर देता है तो थोड़ा और अच्छा लगता है। अपने स्कूल के बच्चों के लिए फेवरेट टीचर होना तो गर्व की बात है। कुछ ऐसा ही आज स्कूलों में उन टीचर्स को महसूस होगा। दरअसल, दैनिक जागरण आईनेक्स्ट 5 सितंबर यानि आज बच्चों को यह मौका देगा कि वे अपने फेवरेट टीचर को वोट कर सकें।

टीचर्स डे के दिन
इसके पीछे उद्देश्य यह है कि बच्चों को लोकतंत्र की बारीकियां समझ आ सकें। भविष्य में वो एक मतदाता के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभा सकें। इसी उद्देश्य से आज यानि टीचर्स डे के दिन संस्कृति यूनिवर्सिटी के सहïयोग से टीचर मीटर एक्टिविटी पावर्ड बाए जगत फार्मा आईसोटिन आई ड्रॉप कराने जा रहा है। इसके तहत बच्चे अपने फेवरेट टीचर को वोट करेंगे।

बच्चे करेंगे वोट
यह एक्टिविटी 10 स्कूलों में होगी। स्कूल में कॉमन प्लेस पर ड्रॉप बॉक्स रखा जाएगा। ड्रॉप बॉक्स के साथ बैलेट पेपर होगा। इसमें स्कूल के स्टूडेंट्स अपनी डिटेल और फेवरेट टीचर का नाम उस स्लिप भर कर उसे ड्रॉप बॉक्स में डाल देंगे। कोआर्डिनेटर उसकी काउंटिंग करेंगे।

टीचर्स को करेंगे सम्मानित
एक्टिविटी के बाद दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की तरफ से उन टीचर्स को सम्मानित किया जाएगा, जो अपने स्कूल के फेवरिट टीचर बने हैं।

इन स्कूलों में होगी एक्टिविटी
गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल, राधा गोविंद पब्लिक स्कूल, द गुरुकुल पब्लिक स्कूल, एमपीएस पब्लिक स्कूल मेन विंग, दिल्ली ग्लोबल पब्लिक स्कूल, एसडी गल्र्स इंटर कॉलेज सदर, सिटी वोकेशनल पब्लिक स्कूल, अमेरिकन किड्स, करन पब्लिक स्कूल, दुर्गा बाड़ी गल्र्स इंटर कॉलेज।