मेरठ (ब्यूरो)। दो ईजी पाट्र्स में बंटी इस परीक्षा में स्टूडेंट्स को अपने इंटेलिजेंस का प्रदर्शन कूल माइंड से करना है, क्योंकि इसी पर निर्भर करेगा उनका रिजल्ट। आईआईटी के इस सीजन के राइटिंग इंस्टीट्यूट पार्टनर है 'लग्जरÓ।

दो पार्ट्स में एग्जाम
स्टूडेंट्स को आज एग्जाम के लिए घबराने या अपना स्ट्रेस लेवल बढ़ाने की जरा भी जरूरत नहीं है। इसका पहला पार्ट मल्टीपल इंटेलिजेंस टेस्ट होगा, जिसके जरिए स्टूडेंट्स को अपना इंटेलिजेंस टाइप जानने का मौका मिलेगा, जिससे वे अपने लिए बेस्ट करियर चुन सकेंगे, इसके लिए स्टूडेंट्स को कोई भी प्रिपरेशन करने की जरूरत नहीं है। बस जवाब एकदम सच्चाई के साथ देने हैं, तभी इसका रिजल्ट बेस्ट आएगा, क्योंकि इसका मकसद आपके अंदर मौजूद इंटेलिजेंस को सही मायने में पहचानना है। यह एक तरह का साइकोमेट्रिक टेस्ट होगा।

निगेटिव मार्किंग से बचें
वहीं इसका दूसरा पार्ट एप्टिट्यूड टेस्ट है। इसके जरिए स्टूडेंट्स अपने स्ट्रॉन्ग और वीक सब्जेक्ट्स के बारे में जान सकते हैं। इसमें मिले मार्क्स के बेसिस पर स्टूडेंट्स की ऑल इंडिया रैंक तय होगी। हां, इस पार्ट में स्टूडेंट को निगेटिव मार्किंग से बचकर रहना होगा। इसके बावजूद एग्जाम से पहले स्टूडेंट्स को खुद को स्ट्रेस फ्र रखना होगा।

पार्टिसिपेंट्स हो जाएं तैयार
जागरण समूह द्वारा आयोजित इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट सीजन-9 के स्कूल टेस्ट के लिए बच्चे तैयार हो जाएं। मेरठ में आज यह एग्जाम बीएनजी स्कूल, केएल इंटरनेशनल, सेंट जोंस पब्लिक स्कूल, दीवान पब्लिक स्कूल, ऋषभ पब्लिक स्कल, सिटी वोकेशनल पब्लिक स्कूल में में आयोजित होगा।

कैरी करें ये जरूरी चीजें
एडमिट कार्ड
एचबी पेंसिल और ब्लैक बॉल पेन (इसी से उन्हें एग्जाम में मिली ओएमआर शीट भरनी होगी)
इरेजर
क्लिप बोर्ड

फॉलो करनी होंगी ये गाइडलाइंस
सभी स्टूडेंट्स को एग्जामिनेशन हॉल में टेस्ट शुरू होने के 15 मिनट पहले पहुंच जाना होगा।

एग्जामिनेशन हॉल में बच्चों का सिटिंग अरेंजमेंट उनके एडमिट कार्ड में दिए गए रोल नंबर के अकॉर्डिंग होगा।

सभी स्टूडेंट्स को एग्जाम के टाइम पर अपना एडमिट कार्ड अपने साथ लाना बहुत जरूरी है। एग्जामिनेशन हॉल में एंट्री करने से पहले उनका एडमिट कार्ड चेक किया जाएगा।

परीक्षा के दौरान इन्विजिलेशन टीम अगर किसी स्टूडेंट को नकल करते पकड़ती है तो टीम को अधिकार है कि वह स्टूडेंट के टेस्ट में पार्टिसिपेशन को कैंसल कर सकती है।

अगर इन्विजिलेशन टीम किसी भी सेंटर में 10 या 10 से ज्यादा स्टूडेंट्स को नकल करते पकड़ती है, तो इस सिचुएशन में टीम को अधिकार है कि वह तत्काल प्रभाव से टेस्ट के लिए पूरे टीम का रजिस्ट्रेशन कैंसल कर सकती है और इस स्थिति में स्कूल को रजिस्ट्रेशन फीस वापस नहीं की जाएगी।