ड्राइविंग लाइसेंस के लिए जारी किया गया टोल फ्री नंबर

एक नंबर से मिलेगी डीएल के स्टेटस की जानकारी

टोल फ्री नंबर पर आवेदक को अपना डीएल नंबर बताना होगा

डीएल आवेदन समेत डीएल से जुड़ी कई जानकारी घर बैठे मिलेंगी।

कंपनी बदली तो बदल गया हेल्पलाइन नंबर

स्मार्ट कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस योजना के तहत पहले रोजमार्टा कंपनी के पास लाइसेंस बनाने का काम था।

इस साल इस कंपनी से अनुबंध खत्म कर नई कंपनी स्मार्ट चिप को काम दिया गया है

नई कंपनी ने टोल फ्री नंबर में बदलाव किया है।

परिवहन आयुक्त मुख्यालय पर स्मार्ट चिप संस्था द्वारा कॉल सेंटर खोला गया है।

पुरानी हेल्पलाइन नंबर 1800-1800-152 को बंद कर दिया गया है

आवेदकों के लिए नया नंबर 1800-572-3363 जारी कर दिया गया है।

Meerut। ड्राइविंग लाइसेंस आवेदकों की सुविधा के लिए परिवहन विभाग ने हेल्पलाइन नंबर की सुविधा शुरु की है। इस हेल्प लाइन नंबर पर डीएल आवेदकों की हर समस्याओं का हल मिलेगा।

आवेदकों को मिलेगी सुविधा

एआरटीओ प्रशासन श्वेता वर्मा ने बताया कि डीएल के संबंध में आवेदकों को काफी समस्याएं रहती थी जिनके ऑनलाइन निस्तारण के लिए यह हेल्पलाइन नंबर है। पहले भी था केवल अब बदलाव किया गया है।

ये मिलेगी सुविधा

इस नंबर पर ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई करने के बाद उसका स्टेटस, देरी संबंधित कारण, ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रक्रिया, फीस, ऑनलाइन टेस्ट डिलीवरी में देरी आदि सभी प्रकार की समस्याओं के बारे में आवेदक जानकारी ले सकते हैं। इससे आवेदकों को विभाग जाकर जानकारी के लिए परेशान नही होना पडे़गा।