मेरठ, (ब्यूरो)। 22 दिसंबर को सीसीएसयू में दीक्षांत समारोह होने जा रहा है। इसको लेकर सीसीएसयू में तैयारियां चल रही हैं। समारोह में 73 प्रतिशत गोल्ड मेडल इस बार बेटियों को ही मिलने वाले हैं। वहीं कुलाधिपति पदक व डॉ। पंडित शंकर दयाल शर्मा दोनों ही मेडल बेटियों को मिलने वाले हैं। इस बार ये तय हो गया है।

92 फीसदी बेटियों को
बता दें कि इस बार भी मेडल पुराने मेडल जैसा ही होगा, बस उस पर उभरे हुए शब्द होंगे। कोरोना को लेकर फिर से अलर्ट जारी होने लगा है। इसलिए यूनिवर्सिटी में तय किया गया है कि समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा। सीसीएसयू इस बार कुल 84 प्रायोजित गोल्ड मेडल बेटियों को ही मिलेंगे। वहीं कैम्पस में 92 फीसदी स्वर्ण पदक बेटियों को मिलेंगे।

48 लड़कों को
अगर कॉलेजों व यूनिवर्सिटी की बात करें तो 72 फीसदी पदक बेटियों के ही हैं। वहीं कुलाधिपति पदक व पंडित शंकर दीनदयाल शर्मा, प्रायोजित व कुलपति स्वर्ण पदक सहित कुल 179 मेडल तय हुए हैं, जिसमें 131 लड़कियों को ही मिलेंगे। वही 48 मेडल लड़कों को मिलेंगे। इनमें से 54 को स्टेज पर राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया जाएगा।य बाकी को अपने विभागों द्वारा पहले मेडल दे दिए जाएंगे। वहां केवल दीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।

149 को विशिष्ट प्रमाण पत्र
सीसीएसयू में होने वाले इस समारोह में 149 स्टूडेंट्स को विशिष्ट प्रमाण पत्र इस साल मिलने जा रहे हैं। इनमें 110 गल्र्स व 39 ब्वॉयज स्टूडेंट शामिल हैैं। वहीं डॉ। शंकर दयाल शर्मा में एसएससी एजी प्लांट पैथोलॉजी की साइमा को व चांसलर मेडल एमटेक बायोटेक्नोलॉजी की महक सरन को दिया जा रहा है। दोनों ही पदक बेटियों को मिलने जा रहे हैं। दो प्रतिभा पुरस्कार किसान ट्रस्ट से एक छात्र को प्रथम रही तृप्ति गोयल को जो बीएससी एग्री की है। प्रोवीसी प्रो। वाई विमला के अनुसार समारोह की तैयारियां चल रही है इस बार के पटके केसरिया रंग के होंगे।