मेरठ ब्यूरो। सीबीएसई के रिजल्ट में टॉपर्स ने 99 फीसदी माक्र्स हासिल करके इतिहास रच दिया। दीवान पब्लिक स्कूल के अनिमेश पाठक ने हाईस्कूल ने 98.4 प्रतिशत अंक हासिल किए है। उनके पिता परेश पाठक आईआईएमटी में कम्प्यूटर साइंस टीचर है। उनकी मां कृति पाठक भी टीचर है। उनको आगे इंजीनियरिंग करके सिविल सर्विसेज में जाना है, उन्होंने बताया कि वो इसके लिए तैयारी भी अभी से शुरू कर देंगे, वो मेरठ में गंगासागर में रहते है। उन्होंने बताया कि अपनी पढ़ाई में पापा-मम्मी की बहुत ही मदद मिली है, उनसे बहुत ही प्रेरित है।
सोशल मीडिया का सीमित उपयोग
अनिमेश पाठक के इंग्लिश में 98, फ्रैंच में 99, मैथ्स में 99, साइंस में 96 और सोशल साइंस में 100 नम्बर आए है। आगे वो पीसीएम लेना चाहते है और सिविल सर्विसेज में जाना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि वो सेाशल मीडिया में केवल वाटसएप का प्रयोग कभी कभार पढ़ाई के लिए किया है। बाकी सेल्फ स्टडी के माध्यम से ही उन्होंने अपनी तैयारी की है। जरुरत पडऩे पर माता पिता ने बहुत सहयोग किया है। उन्होंने बताया उनको पढऩे का बहुत शौक है, इसके अलावा वो खुद को तनाव से दूर रखने के लिए खेलना पसंद करते हैं।

माता पिता ने जताई खुशी
दीवान पब्लिक स्कूल की अवेष्टा अरोड़ा ने हाईस्कूल में 98.6 प्रतिशत अंक पाकर सेंकेड़ नम्बर हासिल किया है। अवेष्ट के पिता संदीप अरोड़ा है जो जिनका बेकरी का काम है, उनकी मदर एकता है जो बिजनेस करती है। अवेष्टा ने बताया उनका भी सपना बिजनेस ही करने का है, अपने माता पिता से बहुत प्रेरित है, इसके साथ्ज्ञ ही उनका शुरू से मना था कि वो बिजनेस करें, इसलिए वो अपना बिजनेस करेंगी। उन्होंने बताया कि वो कामर्स स्ट्रीम लेंगी। उनकी इस सफलता के लिए माता पिता, स्कूल प्रिंसिपल एके दुबे ने उनको मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी।

बेहतर पाए अंक जताई खुशी
अवेष्टा के इंग्लिश में 100, फ्रैंच में 100, मैथ्स में 98, साइंस में 95 और सोशल साइंस में 100 नम्बर आए है। अवेष्टा ने बताया कि वो आगे कामर्स लेना चाह रही है, और अपना बिजनेस करना चाहती है। उन्होंने बताया कि उन्होंने सोशल मीडिया में केवल यू टयूब और वाटसएप का प्रयोग पढ़ाई के लिए किया था। उन्होंने बताया अपनी कजेन अंशिका से बहुत प्रेरित है, वो इस समय कनेडा से फिजियोथेरेपिस्ट का कोर्स कर रही है। कनिष्का ने क्लास नाइन में उनकी स्टडी में बहुत मदद की थी।

सोशल मीडिया कम करती हूं यूज
अवेष्टा ने बताया कि वो सोशल मीडिया से दूर रहती है, केवल यू टयूब और वाटसएप का प्रयोग पढ़ाई के लिए करती है, उन्होंने बताया खुद को तनाव से दूर रखने के लिए वो पयानो बजाती है पयानो उनकी पसंद है।