- नगरायुक्त का किया घेराव, दुकानों के सामने चबूतरे बनाने मांग की

- जांच के बाद इजाजत देने का दिया आश्वासन

मेरठ। संयुक्त व्यापार संघ ने नगरायुक्त का घेराव कर जमकर हंगामा किया। व्यापारियों ने अभियान को रोकने की मांग की। साथ दुकानदारों को दुकानों के आगे चबूतरे बनाने की इजाजत देने की भी इजाजत मांगी। जिससे ग्राहकों को प्रतिष्ठानों तक पहुंचने में परेशानी न हो।

अभियान के विरोध में आए अध्यक्ष

संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष नवीन गुप्ता नगर निगम और प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के विरोध में आ गए। व्यापारियों का समर्थन करते हुए उन्होंने नगर आयुक्त के सामने अभियान को रोकने की मांग की। व्यापारियों ने दुकानों के सामने बरसात और धूप से बचाव के लिए तीन या चार फिट की सीलिंग अथवा टीन शेड डालने की इजाजत देने की बात कही।

नालों की सफाई करे निगम

अरुण वशिष्ठ ने कहा कि निगम नाला सफाई के लिए मेन हॉल का प्रयोग करें। जिससे छतरी वाले पीर से किशनपुर बागपत रोड तक नाले सफाई की व्यवस्था हो सके। उन्होंने कहा कि नाला अथवा नाली के पीछे बनी दीवार अथवा टीन शेड को नहीं तोड़ा जाएगा। इस दौरान नवीन गुप्ता, अरुण वशिष्ठ, कमल ठाकुर, सरदार दलजीत सिंह, आशु रस्तौगी, गौरव शर्मा, विजय आनंद, मनीष शर्मा, तरुण गोयल, राजीव गुप्ता, काले, तिलक नारंग आदि मौजूद रहे।