मेरठ (ब्यूरो)। जीएसटी टीम की छापेमारी के विरोध में व्यापारियों ने नाराजगी जताई है। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के एक प्रतिनिधि मंडल ने शनिवार को अपर आयुक्त सेल टैक्स महेंद्र प्रताप सिंह से मुलाकात की। व्यापारियों ने ज्ञापन देकर समस्याओं के निस्तारण की मांग की।

छोटी खामियों के नाम पर शोषण
व्यापारियों ने बताया कि जीएसटी विभाग की ओर से छापेमारी की जा रही है। इससे व्यापारियों का शोषण हो रहा है। जिलाध्यक्ष विष्णु दत्त पराशर व जिला महामंत्री अकरम गाजी ने बताया कि जीएसटी विभाग की ओर से व्यापारियों का शोषण हो रहा है। इस कारण व्यापारी अपनी दुकानों में ताले डालने के लिए मजबूर हो गए है।

व्यापारियों को परेशान कर रहे
उन्होंने बताया कि जो व्यापारी जीएसटी नियम के अंतर्गत है उसकी जांच कर सकते है, परंतु किसी छोटे व्यापारी की खाने पीने की दुकान में घुसकर उसकी प्लेट गिनती की जा रही है। नौकर के बारे में पूछते है इसी प्रकार से व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है।

जानकारी में रहे निरीक्षण
इस दौरान व्यापारियों ने ज्ञापन के माध्यम से आग्रह किया कि जीएसटी विभाग के जो अधिकारी जिस बाजार में जाए वहां के व्यापार मंडल को विश्वास में लेकर जाएं। केवल उसी व्यापारी के पास जाए जो आपकी लिस्ट में हो। अन्य व्यापारियों को परेशान न किया जाए। विभाग द्वारा कैंप लगाकर व्यापारियों को बताएं क्या और कैसे करना है जिससे व्यापारी परेशानी से बच सके और विभाग द्वारा उत्पीडऩ न हो। अकरम गाजी ने कहा कि सर्वे का कोई विरोध नहीं है परंतु व्यापारी का शोषण न किया जाए। मुलाकात करने वालों में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष विष्णु दत्त पराशर, जिला महामंत्री अकरम गाजी, अतुल गुप्ता, सुरेश कुमार, राजीव गुप्ता, शाहिद मलिक, मनोज आदि मौजूद रहे।