मेरठ ब्यूरो। प्रेस वार्ता में केमिस्ट एसोसिएशन के महामंत्री घनश्याम मित्तल ने बताया कि दवा कंपनियों को ड्रग एक्ट जिमसें बिना डॉक्टर के पर्चे के दवाई देना, मेडिकल प्रेग्नेंसी टर्मिनेशन से संबंधित दवाओं की बेधडक़ बिक्री, नारकोटिक दवाईयों की बिना पर्चे के बिक्री आदि के लिए कारण बताओ नोटिस जारी कर दिए गए हैं।
जताई आपत्ति
बैठक में मेडिकल स्टोर के मुकाबले डॉक्टरों के मेडिकल स्टोरों पर 40 प्रतिशत अतिरिक्त डिस्काउंट देने के मुददे पर दवा कारोबारियों ने आपत्ति जताते हुए कहा कि इस डिस्काउंट को सीधा दवाओं पर प्रिंट कर मरीजों को फायदा पहुंचाया जाना चाहिए। ना कि डॉक्टर्स को इस डिस्काउंट का फायदा दिया जाए। इसके साथ डॉक्टर्स के जीएसटी में रजिस्ट्रेशन से सरकार को हो रही राजस्व की हानि पर चर्चा की गई। इन सभी मुददों पर 13 फरवरी को 11 से 3 बजे तक दवा कारोबारियों के सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। बैठक में सभी दवा कारोबारियों से सम्मेलन में शामिल होने की अपील की गई।