मेरठ, (ब्यूरो)। कैंट क्षेत्र के व्यापारियों ने कैंट बोर्ड को इस संबंध में लेटर लिखा है। उनके अनुसार देशभर में कोरोना फिर से तेजी से फैल रहा है। ऐसे में कैंट की साफ-सफाई रखना कैंट बोर्ड की जिम्मेदारी है। इसे लेकर विभाग को अलर्ट रहना चाहिए। इसके अलावा डोर टू डोर व मार्केट में दुकानों पर सड़कों पर सेनिटाइजेशन करवाया जाए, इसकी जिम्मेदारी भी कैंट की है। इसके साथ ही व्यापारियों ने मांग की है कि यह भी डाटा एकत्र किया जाना चाहिए कि कैंट क्षेत्र में किसने टीकाकरण कराया है और किसने नहीं, जिससे सभी लोग टीकाकरण को लेकर जागरुक हो सकें।
क्या कहते हैं व्यापारी
इस संबंध में कैंट बोर्ड को लेटर लिखा है। मांग की गई है कि जल्द ही सेनिटाइजेशन का काम शुरू कर दिया जाए। इसके अलावा कोविड के चलते साफ-सफाई का अधिक ध्यान दिया जाए।
अमित बंसल, महामंत्री सदर व्यापार मंडल

कैंट बोर्ड की जिम्मेदारी है कि कैंट के रहने वाले सुरक्षित रहे, इसको लेकर सेनिटाइजेशन किया जाए, यह जरूरी है।
डॉ। संजय जैन, सीए, सदर

हमने कैंट बोर्ड से मांग की है कि पूरे कैंट के सेनिटाइजेशन का काम शुरू किया जाए, ताकि आने वाले समय में कोविड से सुरक्षा बनी रहे।
नवीन गुप्ता, अध्यक्ष, संयुक्त व्यापार संघ

हमने इसे लेकर कैंट बोर्ड के सीईओ को लेटर लिखने का विचार किया है, इसके लिए हम सीईओ से मुलाकात भी करने वाले हैं।
सुनिल दुआ, अध्यक्ष, सदर व्यापार मंडल

कैंट के हर एरिया में सेनिटाइजेशन होना जरूरी है। इसके लिए कैंट बोर्ड के सीईओ से मांग की है।
नरेंद्र सिंह, अध्यक्ष, आबूलेन व्यापार संघ