यातायात माह में भी खराब पड़ी है चौराहों की सिग्नल लाइट्स

रविवार को भी जाम में फंसे लोग, कवायद के बावजूद नतीजा सिफर

Meerut। शहर के यातायात को दुरुस्त करने के लिए हर साल नवंबर में यातायात माह चलाया जाता है, लेकिन इस बार यातायात माह अपने शुरूआती दिनों में दम तोड़ता नजर आ रहा है। हालत यह है कि वाहन चालक ट्रैफिक नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। बावजूद इसके, यातायात पुलिस कोई सार्थक कार्रवाई नहीं कर रही है। सीओ ट्रैफिक संजीव देशवाल ने बताया कि त्योहार की वजह से शहर के कई बाजारों में अलग से ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात कि गए हैं।

एडीजी ने किया था शुभारंभ

गौरतलब है कि बीती एक नवंबर को एडीजी प्रशांत कुमार ने यातायात माह का शुभारंभ किया था, इसके दौरान जागरूकता रैली भी निकाली गई। लेकिन यातायात माह के चौथे दिन भी वाहनचालकों ने ट्रैफिक रूल्स का उल्लंन किया।

नियम भी बेअसर

शहर के मेन चौराहे बेगमपुल पर चार ट्रैफिक पुलिस कर्मी, छह होमगार्ड की तैनाती है। यही नहीं, यहां पर सिग्नल लाइट्स खराब है। बेगमपुल पर भी अक्सर जाम सी स्थिति बनाती है।

ट्रैफिक पुलिस बेअसर

ट्रैफिक विभाग में 80 से ज्यादा ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात है। इसके साथ शहर में ट्रेमों व एंजिल ट्रैफिक पुलिस भी है। इसके बाद भी शहर का ट्रैफिक कंट्रोल नहीं हो पा रहा है।