मेरठ (ब्यूरो)। स्कूल खुलते ही सड़कों पर स्कूली बच्चों को लेकर दौड़ रहे अवैध वाहनों पर लगाम के लिए यातायात पुलिस की टीम एक्टिव हो गई है। शुक्रवार को स्कूली बच्चों को ले जा रही एक खटारा वैन समेत कई वाहनों का चालान काटा गया। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने भी तीन दिन पहले इस मुद्दे को प्रमुखता से प्रकाशित किया था।

43 हजार का चालान
दरअसल, तीन दिन पहले स्कूली बच्चों को लाने व ले जाने में प्रयोग की जा रही खटारा वैनों के संबंध में ट्विटर पर शिकायत की गई थी। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा के मुद्दे पर खबर प्रकाशित की थी। जिसके बाद मामला संज्ञान में लेते हुए ट्रैफिक पुलिस ने बच्चों को स्कूल ले जा रही कई खटारा स्कूल वैन को पकड़ा। चेकिंग के दौरान डिटेल चेक की तो वाहन को स्कूल वैन के तौर पर प्रयोग करने समेत एक भी सुरक्षा मानक पूरा नहीं था। इसके बाद वैन का 43 हजार रुपये का चालान काटा गया। वैन का संचालन स्कूली बच्चों को लाने व ले जाने के लिए भी प्रतिबंधित कर दिया गया।


मानकों के बिना संचालन
परिवहन विभाग के आंकडों पर नजर डालें तो शहर में करीब 1203 वाहन स्कूली बच्चों को लाने ले जाने के लिए अधिकृत हैं। इनकों सुरक्षा के मानकों के आधार पर स्कूलों में संचालन की अनुमति मिली हुई है। यह विभागीय आंकडा है लेकिन सच्चाई यह भी कि शहर के अधिकतर स्कूलों में बिना अनुमति और अधूरे मानकों पर सैकडों वाहन स्कूली बच्चों को ढो रहे हैं लेकिन स्कूल उनकी जिम्मेदारी लेने के बजाए अभिभावकों पर डाल देते हैं। अब ऐसे वाहनों पर लगाम के लिए परिवहन विभाग के पास ना तो कोई प्लानिंग है और ना ही कोई एक्शन लिया जा रहा है।