-दिल्ली-गाजियाबाद से आने वाले वाहन कंकरखेड़ा होकर शहर में आएंगे

-हापुड़ अड्डा और छिपी टैंक चौराहा रहेगा सील बंद

Meerut : अलविदा जुमा की नमाज को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने शहर में शुक्रवार को रूट डायवर्जन प्लान लागू किया है।

1. इसी क्रम में एल-ब्लाक शास्त्रीनगर तिराहे से हापुड़ अड्डे की ओर शहर की ओर आने वाले सभी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। सभी वाहनों को तेजगढ़ी चौराहे से जेलचुंगी की ओर निकाला जाएगा।

2. गांधी आश्रम से आगे हापुड़ अड्डे की ओर भी आने वाले वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। सभी वाहन हंस चौपला से सर्किट हाउस होकर बेगमपुल आदि की ओर निकाले जाएंगे।

3. हंस चौराहे से सूरजकुंड पशु चिकित्सालय की ओर कोई वाहन नहीं जाने दिया जाएगा।

4. ईव्ज चौराहा से इंदिरा चौक की ओर जाने वाले वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। सभी वाहन अंबेडकर चौराहे से होकर सर्किट हाउस की ओर निकाले जाएंगे।

5. हापुड़ अड्डा से गोला कुंआ की ओर वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। सभी वाहन गांधी आश्रम चौराहे की ओर निकाले जाएंगे।

6. ब्रह्मापुरी चौराहे से भूमिया पुलिस की ओर कोई वाहन नहीं जाने दिया जाएगा। सभी वाहन शारदा रोड से दिल्ली चुंगी की ओर निकाले जाएंगे।

7. बच्चा पार्क से खैरनगर की ओर, बुढ़ाना गेट से खैरनगर, पीर तिराहा से खैरनगर की ओर कोई वाहन नहीं जाएगा।

8. मैट्रो प्लाजा से ईदगाह व रेलवे रोड चौराहे की ओर सभी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

9. जली कोठी चौराहे से फैज-ए-आम कालेज की ओर आने वाला यातायात बंद रहेगा। जली कोठी से सारे वाहन गुरु तेग बहादुर स्कूल की ओर निकाले जाएंगे। वहीं भूसा मंडी, एमएच अस्पताल तिराहे से रोहटा रोड की ओर वाहन निकलेंगे।

10. रोडवेज बसें व भारी वाहन जिन्हें शहर के अंदर आना है, वे वाहन परतापुर से एनएच-58 होते हुए सरधना रोड फ्लाईओवर से कंकरखेड़ा होकर बेगमपुल के रास्ते शहर में दाखिल होंगी। इसी रास्ते से दिल्ली-गाजियाबाद जाने वाले वाहन जाएंगे।

11. लॉयल बुक डिपो, बच्चा पार्क, एनएएस कालेज और जिला सहकारी बैंक कचहरी पुल की ओर से कोई भी वाहन छिपी टैंक की ओर नहीं जाएगा।

जुमे की नमाज में कोई अव्यवस्था न हो इसके लिए शहर के कुछ क्षेत्रों का रूट डायवर्ट किया गया है।

पीके तिवारी, एसपी ट्रैफिक