रेलवे के उच्च अधिकारियों ने इसके लिए संबधित स्टेशनों पर क्रू की व्यवस्था करने को कहा

उज्जैन से वाया मेरठ देहरादून जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन 14309 का संचालन जल्द होगा शुरु

Meerut : उज्जैन से वाया मेरठ देहरादून जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन 14309 का संचालन जल्द शुरु करने की तैयारी कर है। रेलवे के उच्च अधिकारियों ने इसके लिए संबधित स्टेशनों पर क्रू की व्यवस्था करने के लिए कहा है। 14309 / 14310 का संचालन सप्ताह में दो- दो दिन होता है। देहरादून से यह मंगल और बुध को और उज्जैनी से इसका संचालन बुध और गुरुवार को होता है। इसी रूट की एक अन्य ट्रेन इंदौर देहरादून 14317 के संचालन की बावत रेलवे के विभिन्न विभागों को तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं। इंदौर - देहरादून शनिवार और रविवार को आरंभ होती है वहीं देहरादून से इंदौर जाने वाली ट्रेन संख्या 14318 शुक्रवार और शनिवार को प्रस्थान करती है।

संगम से मिली राहत

संगम चलने से यात्रियों को काफी राहत है। ट्रेन में यात्रियों की खासी भीड़ जा रही है और रेलवे को अच्छी कमाई हो रही है। आम दिनों में संगम में मेरठ सिटी स्टेशन से 250 से 300 यात्री जाते थे। कोरोना काल में ट्रेन चलने के बाद 400 से अधिक यात्री जा रहे हैं। बुधवार को शाम सात बजे ट्रेन से 405 यात्री रवाना हुए। वहीं प्रयागराज से 221 यात्री मेरठ सिटी स्टेशन उतरे। बलसाड़ से 85 यात्री आए। इतनी संख्या में यात्रियों की आवाजाही के बावजूद स्टेशन पर कोरोना संक्रमण रोकने के लिए थर्मल स्क्री¨नग को छोड़ कर कोई एहतियात नहीं किए गए है। प्लेटफार्म पर केवल उन्हीं को प्रवेश दिया जा रहा है जिनके पास कनफर्म टिकट है।