एटीएम ऑपरेटर्स कंपनियों ने चार्ज बढ़ाने की मांग रखी

रिजर्व बैंक के फैसले के बाद बढ़ सकता है ट्रांजेक्शन चार्ज

Meerut। आने वाले दिनों में दूसरे बैंक के एटीएम से ट्रांजेक्शन करना महंगा पड़ सकता है। दरअसल, एटीएम ऑपरेटर्स कंपनी द्वारा ट्रांजेक्शन चार्ज बढ़ाने की मांग की जा रही है। यदि मांगों को मान लिया गया तो आने वाले दिनों में दूसरे बैंकों के एटीएम से ट्रांजेक्शन महंगा हो जाएगा।

अभी ये है स्थिति

फिलहाल अभी दूसरे बैंक के एटीएम से 5 ट्रांजेक्शन के बाद यूजर से 15 रुपये चार्ज लिए जाते हैं।

नान कैश ट्रांजेक्शन पर 5 रुपये का चार्ज देना पड़ता है।

3 से 5 रुपये और बढ़ सकता है चार्ज

ऑपरेटर्स कंपनियों की मांग

ऑपरेटर्स कंपनी ने मांग की है कि एटीएम के ट्रंाजेक्शन चार्ज को बढ़ाया जाए ताकि रिजर्व बैंक के निर्देशों का पालन कर सकें। कंपनियों के मुताबिक एटीएम से लेनदेन के चार्ज में 3 से 5 रुपये बढ़ने चाहिए, ताकि एटीएम ऑपरेटर्स बढ़ती महंगाई में खर्च निकाल सके।

एटीएम ऑपरेटर्स कम्पनी द्वारा की जा रही मांग पर आरबीआई के फैसले का इंतजार है। जल्द ही फैसला आने की उम्मीद है।

अविनाश तांती, लीड बैंक अधिकारी