सात हेल्थ वर्कर मिले पॉजिटिव, 21 मरीज रिकवर होकर घर लौटे

Meerut। एक तरफ जहां कोरोना वायरस का तेजी से फैल रहा है, वहीं रिकवर होने वाले मरीजों का आंकड़े में तेजी आई है। मंगलवार को जहां 28 नए केस मिले, वहीं 21 मरीजों को रिकवर होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। सीएमओ डॉ। राजकुमार ने बताया कि नए मरीजों में छह मरीज मिमहेंस अस्पताल के हेल्थ वर्कर हैं, जबकि एक आशा है। इसके अलावा छह हाउसवाइफ हैं। वहीं एक सुपरटेक निवासी रेलवे का स्टाफ है जबकि कालियागढ़ी निवासी हार्डवेयर शॉप का ऑनर भी संक्रमित मिला है।

662 लोगों की रिपोर्ट बाकी

नए मिले मरीजों में मोदीपुरम, पल्लवपुरम फेस-1 से भी मरीज मिले हैं। दो मरीज रजपुरा निवासी हैं। इसके अलावा रूड़की रोड, जैन नगर, शिवाजी रोड, कैलाशपुरी, तोपखाना, सूर्य नगर से भी नए मरीज सामने आए हैं। सीएमओ ने बताया कि अब जिले में एक्टिव केस 264 हो गए हैं। जबकि 2034 कुल मरीजों का आंकड़ा हो गया है। वहीं अब तक कोरोना के कारण जान गंवाने वालो की संख्या 88 हो गई है। इसके अलावा 662 लोगों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।