लिसाड़ी गांव के शौकीन गार्डन में ढहाई गईं दो कालोनियां

आम का बाग काटकर अवैध कालोनी कर रहे थे विकसित

Meerut : लिसाड़ी गांव में अवैध रूप से विकसित की जा रही दो कालोनियों में मंगलवार को एमडीए का बुलडोजर चला। कालोनी की नींव, सड़कें व साइट कार्यालय को ध्वस्त कर दिया गया।

पुलिस बल रहा तैनात

रेलवे लाइन पटरी के किनारे आम के पास कृषि भूमि पर शौकीन, जिलानी, गुल्लू ने अवैध रूप से कालोनी का कार्य शुरू कर दिया था। करीब 15 हजार वर्ग मीटर पर यह कालोनी विकसित की जा रही थी। कार्रवाई में जोनल अधिकारी एके सिंह, अवर अभियंता राकेश पंवार, वेद प्रकाश अवस्थी, महादेव शरण आदि मौजूद रहे। किसी तरह का विरोध रोकने के लिए पुलिस बल भी तैनात रहा। ध्वस्तीकरण में करीब तीन घंटे लगे।