Machhra : भाजपा सांसद व अनुसूचित जाति व जनजाति परिसंघ अध्यक्ष उदित राज ने माछरा ब्लॉक क्षेत्र के अमरपुर गांव में स्थित अंबेडकर भवन में डॉ। बीआर अंबेडकर की प्रतिमा का विधिवत अनावरण किया। इस दौरान अनावरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सांसद उदित राज ने कहा कि डॉ। अंबेडकर ने सभी जाति धर्मों व गरीब किसान मजदूरों का विकास कराने के लिए सदैव संघर्ष किया। उन्ही के द्वारा हिन्दू कोर्ट बिल लागू कर महिलाओं को विशेष सम्मान दिया गया।

 

निजी क्षेत्र में आरक्षण की मांग

सांसद ने बताया कि हाल ही में संसद में निजी क्षेत्रों में आरक्षण की मांग को लेकर आरक्षण बिल पेश किया गया है। जिसके लिए दलित समाज के सहयोग की आवश्यकता है। इसलिए एकजुट होकर निजी क्षेत्रों में आरक्षण के लिए कार्य करें। समाज के उत्थान के लिए सभी को आगे आना होगा। इस दौरान भाजपा सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने डॉ बीआर अंबेडकर की उपलब्धियों पर सविस्तार जानकारी देकर उनके आदर्शो को ग्रहण करने का आहवान करते हुए उनकी 125 वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर डा। रविन्द्र जाटव, रविप्रकाश, वीपी सिंह, मनोज शर्मा, सतवीर सैन, निर्देश देवी, गंगाशरण त्यागी, शिवकुमार राणा, योगेश त्यागी, हर्ष गोयल, अमित त्यागी, सुरेन्द्र चौधरी, विनय हुडडा, जयकरण उपस्थित थे।