सीसीएसयू में आयोजित परीक्षा समिति की ऑनलाइन बैठक में लिया गया फैसला

जल्द निपटे परीक्षा का शेड्यूल, इसके लिए रोजाना चार पालियों में आयोजित होंगे एग्जाम

यूपीजी और पीजी समेत अंतिम सेमेस्टर के एग्जाम 8 जुलाई से होंगे

Meerut। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय और संबद्ध महाविद्यालयों की मुख्य और सेमेस्टर परीक्षाओं का कार्यक्रम मंगलवार को विवि में आयोजित परीक्षा समिति की बैठक में निर्धारित कर दिया गया। बैठक में हुए निर्णयों के अनुसार अगले माह 2 जुलाई से विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा शुरू होगी। इसके अलावा 8 जुलाई से सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू होंगी। इसके अलावा परीक्षा जल्दी हो सके इसके लिए हर दिन चार पालियों में परीक्षा कराई जाएगी। बैठक में परीक्षा संबंधित कई अन्य मुद्दों पर निर्णय लिया गया।

परीक्षा समिति की बैठक

परीक्षा समिति की बैठक मंगलवार को कुलपति प्रो। नरेंद्र कुमार तनेजा की अध्यक्षता में ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की गई। बैठक में विवि की परीक्षाओं से संबंधित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर निर्णय लिए गए। इनमें कुछ निर्णय प्रमुख रहे।

ये निर्णय लिए गए

2 जुलाई से मुख्य परीक्षा तथा 8 जुलाई से सेमेस्टर परीक्षाएं होंगी आयोजित

चार पालियों में होगी मुख्य व सेमेस्टर परीक्षा।

सुबह 7.30 से 9.00 फिर 10.00 से 11.30, 12.30 से 2.00 बजे तक और 3.30 से 5.00 बजे तक

स्नातक और परास्नातक की अंतिम वर्ष और जो छात्र पिछले वर्ष प्रथम वर्ष में प्रोन्नत किए गए थे उनकी द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं होंगी।

स्नातक में छठा सेमेस्टर और परास्नातक में चौथे सेमेस्टर की परीक्षाएं संपन्न कराई जाएंगी।

प्रयोगात्मक परीक्षा के अंक उनकी लिखित परीक्षा के आधार पर दिए जाएंगे।

सम सेमेस्टर की परीक्षाओं के अंक विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं के आधार पर दिए जाएंगे

जिनकी विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं संचालित नहीं हो पाई थी उनकी केवल विषम सेमेस्टर की ही परीक्षाएं कराई जाएंगी।

विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं के आधार पर सम सेमेस्टर के अंक दिए जाएंगे।

विषम सेमेस्टर की पूर्व निर्धारित परीक्षाएं संपन्न कराई जाएंगी।

तीन घंटे के प्रश्न पत्र में से मनमुताबिक सवालों को को डेढ़ घंटे में करना होगा।

परीक्षा में प्रश्न पत्रों को बदला नहीं जाएगा।

जो प्रश्न पत्र पहले से छप चुके हैं केवल उनका ही प्रयोग छात्र करेंगे।

ये रहे मौजूद

बैठक में प्रति कुलपति प्रो। वाई विमला, कुलसचिव धीरेंद्र कुमार वर्मा, वित्त अधिकारी सुशील कुमार गुप्ता, प्रो। मृदुल कुमार गुप्ता, प्रो। हरे कृष्णा, प्रो। नवीन चंद्र लोहानी, प्रो। एसएस गौरव, प्रो। विजय जायसवाल, सहायक कुलसचिव कमल कृष्णा, सहायक कुलसचिव परीक्षा सत्य प्रकाश, डॉ। अंजलि मित्तल, डॉ। एमके जैन, डॉ। ज्ञानेंद्र कुमार, डॉ। दिव्य नाथ, डॉ। मोनिका सिंह, प्रेस प्रवक्ता मितेंद्र कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।