द अर्बन लìनग इंटर्नशिप प्रोग्राम ट्यूलिप के तहत बीटेक छात्रों को निगम में कराई जानी है इंटर्नशिप

25 पदों के लिए जारी इंटरव्यू प्रक्रिया

आसान सवालों के भी जवाब नही दे पा रहे छात्र

- 60 अभ्यíथयों ने इन पदों के लिए किए हैं आवेदन

- इस योजना के तहत बीटेक छात्र नहीं दिखा रहे रुचि, जो आ रहे वे भी काबिल नहीं

Meerut । प्रदेश सरकार की योजना बेहतरीन बीटेक के छात्र न मिलने से फाइलों में ही सिमट कर रह गई है। हालत यह है कि द अर्बन लìनग इंटर्नशिप प्रोग्राम ट्यूलिप के तहत नगर निगम में इंटर्नशिप के लिए बीटेक छात्र कुछ खास रूचि नही दिखा रहे हैं। इस इंटर्नशिप के लिए गत माह से आवेदकों के इंटरव्यू जारी हैं, लेकिन अभी तक एक भी काबिल अभ्यर्थी का चयन नही हो पाया है। हालत यह है कि 25 पदों के लिए अभी तक 60 अभ्याíथयों ने ही आवेदन किए थे इनमें भी एक भी अभ्यार्थी अभी तक इंटरव्यू पास नही कर पाया है।

अधर में भर्ती

दरअसल, ट्यूलिप के तहत 25 पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे। इनमें 60 अभ्यíथयों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। इसके तहत अक्टूबर माह से इंटरव्यू प्रक्रिया शुरु की गई थी। जिसमें गत माह तीन अभ्यíथयों के इंटरव्यू भी हुए थे। इनमें दो अभ्यर्थी आईटी व एक पब्लिक हेल्थ से संबंधित विषयों के शामिल थे। इसके बाद इस माह पांच नवंबर को आवेदकों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था। जिसमें बीटेक सिविल व मैकेनिकल इंजीनियरिंग के चार अभ्यíथयों का इंटरव्यू हुआ था, लेकिन पैनल के इंटरव्यू में एक भी अभ्यर्थी सवालों का जवाब ना दे पाने के कारण चयनित नही हो सका।

ये है मुश्किल

- इंटर्नशिप के लिए नगर निगम में चल रही इंटरव्यू की प्रक्रिया

- इंटरव्यू पैनल के आसान सवालों के जवाब नही दे पा रहे हैं आवेदक

- पैनल के सामान्य से किताबी सवालों के जवाब देने में भी अटक रहे अभ्यर्थी

- निगम के लिए इंटर्नशिप के लिए आवेदकों का चयन करना हो रहा मुश्किल

- इस इंटर्नशिप के तहत गौशाला प्रबंधन, निर्माण संबंधित काम, मार्ग प्रकाश, सैनिटाइजेशन व कचरा प्रबंधन आदि विषयों में इंटर्नशिप कराई जानी है।

ये हैं कुछ आसान सवाल

- एक मीटर क्यूबिक चिनाई में कितनी ईटों का प्रयोग होता है।

- 1 यूनिट आरसीसी का लगभग वजन कितना होता है

- आरसीसी की स्लैब में सरिया ही क्यों लगाया जाता है

- जेट डीजल इंजन क्या होता है

- सेनेटाइजर में एल्कोहल का प्रतिशत कितना होता है

- हाइड्रोलिक तकनीक क्या है

-----------

ये छात्र कर सकते हैं आवेदन

- अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) से मान्यता प्राप्त कॉलेजों से स्नातक स्तर की शिक्षा पूरी कर चुके छात्र इस इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।

- आवेदन के बाद इंटरव्यू में सलेक्ट छात्रों को ही नगर निगम की स्मार्ट सिटी जैसी परियोजनाओं में इंटर्नशिप करने का अवसर मिलेगा।

- नगर निगम में इससे संबंधित पोर्टल भी लांच करना होगा।

- द अर्बन लìनग इंटर्नशिप प्रोग्राम -ट्यूलिप के तहत इंटर्नशिप में नगर निगम 10 हजार रुपए तक वेतन देगा।

-योजना के लिए आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय और एआईसीटीई के बीच पांच वर्ष का करार है।

इंटर्नशिप के लिए लगातार इंटरव्यू प्रक्रिया जारी है जो अभ्यर्थी आ रहे हैं उनसे केवल बेसिक सवाल पूछे जा रहे हैं। अधिकतर जवाब दे भी रहे हैं लेकिन सभी के इंटरव्यू के बाद फाइनल कैंडिडेट का सलेक्शन किया जाएगा।

- संतोष शर्मा, वित्त नियंत्रक