आपत्तियों का निस्तारण कर 116 सेंटर्स की सूची डीआईओएस विभाग ने परिषद को भेजी

पहले 117 सेंटर्स की सूची हुई थी जारी

Meerut। कोरोना काल के चलते यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं जहां पहले ही लेट हो चुकी हैं, वहीं एग्जाम सेंटर्स का पेंच भी अभी फाइनल नहीं हुआ है। परिषद की ओर से बनाएं गए सेंटर्स पर मिली आपत्तियों के बाद विभाग ने अब 116 सेंटर्स की सूची भेजी है। 22 फरवरी को परिषद की ओर से फाइनल सूची जारी की जाएगी।

मिली थी 124 आपत्ति

2020-21 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से 117 सेंटर्स की सूची ऑनलाइन जारी की थी। इसमें से 110 सेंटर्स ने खुद आपत्ति दी थी जबकि 14 आपत्तियां विभाग ने दी थी। जनपदीय बोर्ड समिति की ओर से डीएम की अध्यक्षता में इन आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद कुल 116 सेंटर्स की सूची फाइनल कर भेजी गई है।

ये मिली थी आपत्ति

विभाग को मिली अधिकतर सेंटर्स की ओर से सीट कम होने की आपत्ति दी गई थी। जबकि कुछ सेंटर्स ने स्टॉफ न होने को लेकर सेंटर बनाएं जाने पर आपत्ति जताई थी। इसके अलावा स्कूलों की ओर से भी अपने यहां पढ़ने वाले स्टूडेंट्स का सेंटर दूर के स्कूलों में लगाएं जाने पर आपत्ति जताई गई थी।

इस बार बदले नियम

कोरोना काल के चलते इस बार बोर्ड एग्जाम सेंटर बनाने के नियमों का बदलाव किया गया है। स्टूडेंट्स के बैठने के लिए जहां 6 फीट का सोशल डिस्टेंस का पालन अनिवार्य किया गया है। वहीं सेंटर के बाहर 10 फुट चौड़ी सड़क का होना भी अनिवार्य शर्त रखी गई थी।

इन नियमों का भी होगा पालन

10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के दौरान ग‌र्ल्स सेंटर पर पुरूष सचल दस्ता चेकिंग नहीं कर सकेगा।

ग‌र्ल्स सेंटर पर महिला कक्ष निरीक्षकों की व्यवस्था की जाएगी

विवाद की स्थिति से बचते हुए शांतिपूर्ण व नकलविहीन परीक्षाएं करवाने के निर्देशों का पालन किया जाएगा।

मॉनिटिरिंग के लिए 15-16 कंप्यूटरों से लैस कक्ष जीआईसी में तैयार किया जाएगा।

फैक्ट फाइल

24 अप्रैल 2021 से यूपी बोर्ड की मेन बोर्ड परीक्षाएं शुरू होंगी।

17 दिन तक कुल परीक्षाएं चलेंगी।

87746 कुल स्टूडेंट्स इस साल 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं देंगे।

10वीं की स्थिति

कुल रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स 45153

कुल रेग्यूलर रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स- 44748

कुल प्राइवेट रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स- 405

कुल मेल रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स- 26589

कुल फीमेल रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स- 18568

12वीं की स्थिति

कुल रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स - 42593

कुल रेग्यूलर रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स- 40750

कुल प्राइवेट रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स- 1843

कुल मेल रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स- 25473

कुल फीमेल रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स- 17120

बोर्ड की परीक्षाओं के लिए जारी एग्जाम सेंटर्स पर आपत्ति मिलने के बाद उनका निस्तारण कर दोबारा परिषद को सूची भेज दी गई है।

गिरजेश कुमार चौधरी, डीआईओएस, मेरठ