मेरठ, (ब्यूरो)। कोरोना काल में सबसे अधिक परेशानी प्रैक्टिकल एग्जाम और उनके नंबरों को लेकर ही हुई थी। उनकी वजह से ही एग्जाम के रिजल्ट देर से आए थे। इसे लेकर काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ा, परेशानी से बचने के लिए इस बार होम एग्जाम व बोर्ड एग्जाम के कई तरह के अहम बदलाव किए गए हैं।

इसी माह हाफ ईयरली एग्जाम
नवंबर के तीसरे सप्ताह में हाफ ईयरली एग्जाम होंगे। यह 15 नवंबर तक सभी विषयों के लिए निर्धारित कोर्स के आधार पर होगी। दिसंबर में दूसरे सप्ताह तक स्टूडेंट्स के माक्र्स यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। क्लास नौ से इंटर तक सभी क्लासेज में ऑनलाइन व ऑफलाइन क्लासेज चलेंगी। प्री बोर्ड की लिखित परीक्षा और 10वीं और 11वीं की वार्षिक गृह परीक्षा फरवरी के पहले सप्ताह में होगी। प्री बोर्ड व गृह परीक्षा को लेकर फरवरी के लास्ट तक नंबरों को अपलोड करना होगा।

करें जागरुक
बोर्ड ने सभी स्कूलों को सोमवार को लेटर भेजे हैं, जिसमें लिखा गया है स्टूडेंट्स को इस संबंध में जागरुक कर दें कि अब परीक्षाओं में कैसे बदलाव होने हंै, कैसे, कब, कौन-सी परीक्षा होनी है, इसकी जानकारी देने को कहा गया है।

बोर्ड एग्जाम्स की तैयारियां चल रही , सभी स्कूलों को इस संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं, जिससे वे स्टूडेंट्स को जागरुक करें और एग्जाम्स की तैयारियां कर लें।
- एस। राणा, क्षेत्रीय बोर्ड सचिव