कक्षा 9वीं से 12वीं तक प्रवेश लेने की अंतिम तिथि समाप्त, अब 100 रुपये लेट फीस लगेगी

Meerut। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश यानी यूपी बोर्ड ने कक्षा नोवीं से 12वीं तक दाखिले की तिथि पांच से 31 अगस्त की थी। बावजूद इसके अभी तक बहुत से छात्रों ने दाखिला नहीं कराया है। कक्षा नौवीं-11वीं के अग्रिम पंजीकरण और कक्षा 10वीं-12वीं के बोर्ड परीक्षा आवेदन करने वाले छात्रों ने भी अभी तक अपने शुल्क नहीं जमा कराए हैं जिससे उनके विवरण यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड नहीं हो सके हैं।

अब लगेगा विलंब शुल्क

अंतिम तिथि के बाद अब जो भी छात्र दाखिला लेंगे उन्हें 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ 21 सितंबर तक दाखिला लेने का अवसर मिलेगा। कक्षा नौवीं में अब तक 23,753 और 11वीं में 24,640 छात्रों के पंजीकरण हुए हैं। इनमें महज 120 स्कूलों के ही छात्र हैं। वहीं परिषद की वेबसाइट पर वर्ष 2021 की बोर्ड परीक्षा के लिए कक्षा 10वीं में 46,079 और 12वीं में 39,260 छात्रों के नाम 399 विद्यालयों के हैं। इनमें से अधिकतर छात्रों ने बोर्ड परीक्षा शुल्क अब तक जमा नहीं कराया है। 2021 के लिए पिछले साल हुए अग्रिम पंजीकरण में नौैवीं में 45,811 और 11वीं में 38,602 छात्रों ने अग्रिम पंजीकरण कराया था।

फीस जमा नहीं

माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा नौवीं से 12वीं तक की कक्षाओं में दाखिला लेकर पंजीकरण कराने वाले भी आधे छात्रों ने पंजीकरण शुल्क या बोर्ड परीक्षा शुल्क जमा नहीं कराया है। पहले ही काफी पीछे हो चुके सत्र में अब यूपी बोर्ड और विलंब नहीं करना चाहता है। इसलिए संभव है कि अब तिथियों को आगे न बढ़ाया जाए। जो छात्र रह गए हैं वह नौवीं 11वीं में 21 सितंबर और 10वीं-12वीं में 14 सितंबर तक विलंब शुल्क के साथ दाखिला करा सकते हैं।

तिथि बढ़ने पर दिखा जोश

प्राथिमक तौर पर पांच अगस्त अंतिम तिथि होने के बाद भी बेहद कम छात्रों ने प्रवेश लिया। इसके बाद तिथि बढ़ाकर 31 अगस्त किए जाने के बाद रजिस्ट्रेशन शुरू हुए। रजिस्ट्रेशन में 10 अगस्त के बाद तेजी आई। इसके बाद पूरे महीने नौवीं-11वीं के पंजीकरण घटते-बढ़ते रहे।