मेरठ । कार्यक्रम में कॉलेज के स्टूडेंट्स ने एक से बढक़र एक प्रस्तुति दीं। जिसे देखकर सभी ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर कैम्पस निदेशक डॉ। प्रताप सिंह ने कहा कि विश्व में हिन्दी का विकास करने और एक अंतरराष्ट्रीय भाषा के तौर पर इसे प्रचारित-प्रसारित करने के उददेश्य से विश्व हिन्दी सम्मेलनों की शुरूआत की गई।

हिंदी का ज्यादा प्रयोग करें

उन्होंने कहा कि हमें अपनी हिंदी भाषा का अधिक से अधिक प्रचार करना चाहिए, इसके लिए आवश्यकता है कि हम खुद से इसकी शुरुआत करें, अधिक से अधिक हिंदी का प्रयोग करें, हिंदी भाषा को आगे से आगे ले जाएं। कार्यक्रम को निदेशक-शिक्षा डॉ। बीसी दुबे, कुलसचिव डॉ। रवि शंकर, प्राचार्य डॉ।संजय तिवारी, प्राचार्य डॉ। नितिन वर्मा, ने भी संबोधित किया।

ये लोग रहे मौजूद

कार्यक्रम में कृष्णा, मयंक, राबिया ने विश्व हिन्दी दिवस पर अपनी स्पीच सुनाई। निदेशक-शिक्षा डॉ। बीसी दुबे ने प्रोग्राम प्रोग्राम को-आर्डिनेटर डॉ। पंकज कुमार एवं पूजा शर्मा, शर्मिला सोलंकी, प्रीति त्यागी, विदिशा चौधरी, प्रणव शर्मा एवं अरूण शर्मा, गिरीश आजाद आदि का सभी का योगदान रहा। अंत में परिसर निदेशक डॉ।प्रताप सिंह के द्वारा सफल आयोजन के लिए सभी को शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम का समापन किया।