- राष्ट्रपति शासन की वजह से उत्तराखंड घूमने का रूझान कम

- मेरठ से गर्मियों की छुट्टियों में गोवा पहली पसंद

<- राष्ट्रपति शासन की वजह से उत्तराखंड घूमने का रूझान कम

- मेरठ से गर्मियों की छुट्टियों में गोवा पहली पसंद

MeerutMeerut: उत्तराखंड की मुख्य अर्थ व्यवस्था पिकनिक स्पॉट होने पर टिकी है। लेकिन राजनीतिक उठापटक के चलते इस बार उत्तराखंड घूमने वालों का रूझान कम हुआ है। राष्ट्रपति शासन होने के चलते इस बार गर्मियों में लोग उत्तराखंड घूमने से कतरा रहे हैं। वहीं शहरवासियों की पहली पसंद गोवा बना हुआ है। शहर के नामचीन टूर ट्रेवल एजेंटों के पास सबसे ज्यादा बुकिंग गोवा घूमने वालों की है।

मुख्य पिकनिक स्पॉट

उत्तराखंड के पिकनिक स्पॉट की बात की जाए तो नैनिताल की झील, मंसूरी देहरादून, बद्रीनाथ, केदारनाथ, हरिद्वार, ऋषिकेश, पंच बदरी, जोशी मठ, श्रीनगर, हेमकुंड साहेब।

मिग माई ट्रिप संचालक अमित प्रकाश ने बताया कि गर्मियों छुट्टियों के लिए सबसे ज्यादा डिमांड गोवा की है। जबकि हर वर्ष शहर के लोग उत्तराखंड ज्यादा जाना चाहते थे। लेकिन राष्ट्रपति शासन के चलते लोगों उत्तराखंड जाने वाले लोगों का रूझान कम हुआ है। मई व जून में उनके यहां सर्वाधिक गोवा घूमने वालों की बुकिंग आई है। इक्का-दुक्का लोगों कनाड़ा पसंद किया है।

मिग माई ट्रिप एजेंट श्रुति त्यागी ने बताया कि उनके यहां से मई व जून में गोवा घूमने वाले भ्0 से ज्यादा लोगों की बुकिंग आई है। जबकि उत्तराखंड की इक्का-दुक्का बुकिंग हैं वो भी हरिद्वार ऋषिकेश की।

इंडिया टूर एंड ट्रेवल एजेंट रितेश अहलुवालिया ने बताया कि उनके पास सर्वाधिक ख्0 बुकिंग गोवा घूमने वालों की है। जबकि दो बुकिंग हिमाचल जाने वालों की हैं।

संगरीला एजेंट संजीव कुमार ने बताया कि गर्मियों की छुट्टियों में लोग सबसे ज्यादा उत्तराखंड घूमना चाहते थे। लेकिन इस बार लागों ने गोवा को पसंद किया है। उनके पास गोवा की 7 बुक अभी तक आई है। जबकि उत्तराखंड जाने वला एक भी नहीं आया है।