- फर्जी आईएएस रूबी चौधरी को लेकर गंगासागर पहुंची उत्तराखंड पुलिस

- पुलिस ने बरामद किए प्रशिक्षण संस्थान से संबंधित आई कार्ड, ड्रेस आदि महत्वपूर्ण दस्तावेज

Bhavanpur : देश के सर्वोच्च प्रशिक्षण संस्थान लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी, मसूरी में करीब सात माह तक रहने वाली फर्जी आईएएस प्रकरण की आरोपी रूबी चौधरी को मसूरी पुलिस रिमांड के पहले दिन गंगासागर कालोनी पहुंची़ रिश्तेदारों की मौजूदगी में पुलिस ने रूबी से मैराथन साढ़े चार घंटों तक लंबी पूछताछ की़ पुलिस ने मकान के अंदर से संस्थान से संबंधित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज अपने कब्जे में लिए हैं़

क्या है मामला

मसूरी पुलिस ने सोमवार को देहरादून कोर्ट से आरोपी रूबी चौधरी को चार दिन की रिमांड पर लिया हुआ है़ मुजफ्फरनगर के कुटबी निवासी रूबी चौधरी पर फर्जी तरीके से मसूरी अकादमी में ठहरने का आरोप है़ सोमवार को पुलिस ने कोर्ट से रूबी चौधरी को चार दिनों की रिमांड पर ले लिया़ रिमांड के पहले दिन मंगलवार दोपहर साढे तीन बजे उत्तराखंड पुलिस की टीम रूबी चौधरी को साथ लेकर रिश्तेदार करनपाल सिंह के मकान संख्या एफ-8फ् पर पहुंची़

साढ़े चार घंटे

टीम में मसूरी थाना प्रभारी चंदन सिंह बिष्ट के अलावा सीओ सरधना श्वेताभ पांडेय, एसओ रेलवे रोड समेत उत्तराखंड पुलिस के दर्जन भर पुलिसकर्मी शामिल थे़ मकान पर मौजूद रूबी के रिश्तेदार दोघट बागपत निवासी मामा अजय पंवार व मौसा ने पुलिस पर पक्षपातपूर्ण रवैया का आरोप लगाया़ पुलिस ने मकान के अंदर से साढ़े चार घंटों की मैराथन पूछताछ करते हुए जांच-पड़ताल की़

वकील ने लगाए आरोप

रूबी के वकील अरूण खन्ना ने आरोप लगाते हुए बताया कि एकादमी के डिप्टी डायरेक्टर सौरभ जैन को पुलिस प्रशासन बचाने में लगा है़ जबकि रूबी को एकतरफा आरोपी बनाकर पेश किया जा रहा है़ बताया जा रहा है कि पुलिस ने मकान के अंदर से संस्थान की ड्रेस, आई कार्ड समेत कई महत्वपूर्ण कागजात अपने कब्जे में लिए हैं़