मेरठ, (ब्यूरो)। स्कूल संचालकों के मुताबिक हर पेरेंट्स और स्टाफ को वैक्सीन लगवाना जरुरी है। इसलिए उनसे सर्टिफिकेट मांगे जा रहे है। एडमिशन के लिए जो भी डॉक्यूमेंट मांगे जा रहे हंै उनके साथ इस बार खासतौर पर वैक्सीन का सर्टिफिकेट भी देने को कहा गया है।

सर्तकता बरतना है जरुरी
स्कूलों के अनुसार अगर कोरोना को लेकर खुद अलर्ट नहीं होंगे, तो हमारे आसपास और प्रियजनों का भी नुकसान होगा। सभी को कोरोना से बचाने के लिए वैक्सीनेशन कराना जरूरी है। इसी मकसद के साथ ही स्कूलों की ओर से पेरेंट््स के वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट मांगे जा रहे हैं। हालांकि, यह भी कहा जा रहा है कि अगर किसी के पहला डोज ही लगा है तो वह पहले डोज का ही सर्टिफिकेट जमा कर दें।

क्या कहते हैं स्कूल्स
हमारे यहां सभी ब्रांच में एडमिशन के लिए नोटिस में जारी कर दिया गया है कि इस बार पेरेंट्स के वैक्सीनेशन के सर्टिफिकेट भी जमा करना जरुरी है। स्कूल कोविड को लेकर स्टूडेंट्स व पेरेंट्स को लगातार अलर्ट कर रहा है।
एके दुबे, प्रिंसिपल, दीवान पब्लिक स्कूल

हमारे यहां सभी स्टूडेंटस के पेरेंट्स को कहा गया है कि वो एडमिशन के लिए अपने वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट जमा कर दें, वैक्सीनेशन को लेकर सभी को जागरुक भी किया जा रहा है।
अनीता त्रिपाठी, प्रिंसिपल, सिटी वोकेशनल

स्कूल में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो रही है सभी को बोला गया है कि पेरेंट्स इस बार अपने कोविड वैक्सीन के सर्टिफिकेट भी जमा करें।
राहुल केसरवानी, सहोदय सचिव एवं प्रिंसिपल, मेरठ सिटी पब्लिक स्कूल


एडमिशन के लिए पेरेंट्स को अलर्ट किया जा रहा है कि वो अपने वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट लेकर आएं, अगर किसी ने पहला ही डोज लगवाया है तो वो भी चल सकता है।
सतीश कुमार, प्रिंसिपल, शांति निकेतन विद्यापीठ